Rekha Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में नया मेहमान, एक कंपनी के शेयरों की बढ़ी संख्या, आपने किसमें लगाए हैं पैसे?

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने जनवरी-मार्च 2023 में एक कंपनी के शेयरों को पहली बार अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है तो एक कंपनी पर भरोसा और बढ़ाते हुए शेयरों की संख्या में बढ़ोतरी की है। रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने किस कंपनी के शेयरों की खरीदारी की और किसके बेच दिए

अपडेटेड Apr 15, 2023 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
बीएसई पर मौजूद शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने मार्च 2023 तिमाही में Raghav Productivity Enhancers में पहली बार निवेश किया है तो टाटा ग्रुप (Tata Group) के टाइटन (Titan) के शेयरों की संख्या बढ़ा दी है। (Image- Pexels)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने किस कंपनी के शेयरों की खरीदारी की और किसके बेच दिए। अब कंपनियों के मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न आने शुरू हो गए हैं तो इससे उनकी शॉपिंग को लेकर खुलासा हो रहा है। इसके मुताबिक रेखा झुनझुनवाला ने जनवरी-मार्च 2023 में एक कंपनी के शेयरों को पहली बार अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है तो एक कंपनी पर भरोसा और बढ़ाते हुए शेयरों की संख्या में बढ़ोतरी की है। बीएसई पर मौजूद शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने मार्च 2023 तिमाही में Raghav Productivity Enhancers में पहली बार निवेश किया है तो टाटा ग्रुप (Tata Group) के टाइटन (Titan) के शेयरों की संख्या बढ़ा दी है।

    Raghav Productivity Enhancers

    रेखा झुनझुनवाला ने पहली बार इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। रेखा के पास इस कंपनी के 6 लाख इक्विटी शेयर हैं जिसकी वैल्यू 51.9 करोड़ रुपये है। बीएसई पर मौजूद मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 5.23 फीसदी है। यह कंपनी फेरो एलॉयज, रैमिंस मास, सिलिकी रैमिंग मिक्सेज और पिग आयरन बनाती है और निर्यात करती है। शेयरों की बात करें तो बीएसई पर 864.75 रुपये के भाव पर है और इस साल यह 3.55 फीसदी कमजोर हुआ है। इसके शेयर पिछले साल 12 मई 2022 को 434 रुपये के एक साल के निचले स्तर और इस साल 16 जनवरी 2023 को 1180 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर थे।

    Ashish Kacholia ने इस कंपनी के शेयरों की और की खरीदारी, एक कंपनी में ले ली तगड़ी हिस्सेदारी, आपने किसमें लगाए हैं पैसे?


    Titan

    टाटा ग्रुप (Tata Group) का यह शेयर रेखा झुनझुनवाला के पति राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पसंदीदा शेयरों में शुमार था। रेखा को इस पर इतना भरोसा है कि उन्होंने मार्च 2023 तिमाही में इसकी और खरीदारी कर डाली। मार्च 2023 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक रेखा के पास टाइटन के 4,69,45,970 इक्विटी शेयर हैं जो कंपनी में 5.29 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है और इसकी वैल्यू करीब 12,138.6 करोड़ रुपये है। दिसंबर 2022 तिमाही में रेखा की टाइटन में 5.2 फीसदी हिस्सेदारी थी। शेयरों की बात करें तो इस ज्वैलरी कंपनी के शेयर फिलहाल 2583.90 रुपये पर हैं और इस साल यह महज 0.71 फीसदी मजबूत हुआ है।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Apr 15, 2023 9:48 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।