Reliance Industries Q2 preview : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सितंबर तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही) में बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन और रिलायंस रिटेल और जियो में लगातार हो रही ग्रोथ के कारण मजबूत अर्निंग ग्रोथ हासिल करने की उम्मीद है। नौ अनालिस्टों के अनुमानों के मीडियन के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुनाफा जुलाई-सितंबर तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 11 फीसदी बढ़कर लगभग 18,450 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।
दूसरी तिमाही में आरआईएल का कंसोलीडेटेड एबिटडा 14 फीसदी बढ़कर 44,400 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान है। कंपनी के ऑयल टू केमिकल, रिटोल और डिजिटल कारोबार में अच्छी ग्रोथ से एबिटडा को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
आरआईएल की O2C आय में मजबूती की उम्मीद
मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन और कमजोर रुपये से आरआईएल की O2C आय में मजबूती की उम्मीद है। तिमाही के दौरान रिफाइनिंग रिफाइनिंग स्ट्रॉन्ग बनी रही। कंपनी को डीजल और जेट फ्यूल के मजबूत पोर्टफोलियो और कमजोर डॉलर का फायदा मिला है। इससे डीजल रिफाइनरी के प्रदर्शन में सुधार हुआ है।
एक्सिस कैपिटल और यूबीएस को उम्मीद है कि रिलायंस का O2C EBITDA सालाना आधार पर 20 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़ेगा। जबकि, जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि बेहतर क्रैक और बेहतर मार्जिन के दम पर यह 26 फीसदी ग्रोथ हासिल कर सकता है। एचएसबीसी ने भी O2C सेगमेंट के लिए एक मज़बूत तिमाही का अनुमान लगाया है। ब्रोकरेज की राय है कि इस अवधि में कंपनी की रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि O2C सेगमेंट की मजबूती और बेहतर पेट्रोकेमिकल स्प्रेड से तिमाही के दौरान रिलायंस के कंसोलीडेटेड प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है।
रिलायंस रिटेल और जियो टेलीकॉम साबित होंगे ग्रोथ पिलर
रिलायंस रिटेल और जियो दोनों की ग्रोथ में मजबूती की उम्मीद है। यूबीएस ने कंपनी के रिटल रेवेल्यू में सालाना आधार पर 13 फीसदी से अधिक की ग्रोथ का अनुमान लगाया है। इसमें भी किराना और फैशन सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है। एक्सिस कैपिटल को EBITDA में 13 फीसदी ग्रोथ और मार्जिन में स्थिरता की उम्मीद है। जे.पी. मॉर्गन को उम्मीद है कि कंपनी के रिटेल कारोबार का प्रदर्शन मजबूत बना रहेगा, हालांकि सितंबर में घोषित चुनिंदा टिकाऊ वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती से इसमें थोड़ी नरमी आएगी।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।