Credit Cards

Market This week: वीकली आधार पर बाजार में दिखी 4 महीने का सबसे बड़ी तेजी, रुपया भी सुधरा

Market This week: 17 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1451.37 अंक यानी 1.75 फीसदी की बढ़त के साथ 83,952.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 424.5 अंक यानी 1.67 फीसदी की बढ़त के साथ 25,709.85 के स्तर पर बंद हुआ

अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 10:21 AM
Story continues below Advertisement
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सप्ताह के आखिरी तीन सत्रों में शुद्ध खरीदार बने रहे, लेकिन पूरे सप्ताह उन्होंने 586.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Market This week: भारतीय बाजार में 17 अक्टूबर को समाप्त लगातार तीसरे सप्ताह में बढ़त का सिलसिला जारी रहा।  एफआईआई के खरीदार बनने, डीआईआई के निरंतर समर्थन, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, फेड की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच 4 महीनों में सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज किया। हालांकि, अमेरिकी सरकार के बंद होने की चिंताओं, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और बैंकिंग क्षेत्र में नए सिरे से आई घबराहट के बीच निवेशक सतर्क बने हुए हैं।

17 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1451.37 अंक यानी 1.75 फीसदी की बढ़त के साथ 83,952.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 424.5 अंक यानी 1.67 फीसदी की बढ़त के साथ 25,709.85 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Adani Power, ICICI Lombard General Insurance Company, Nestle India, Asian Paints, Waaree Energies, Mahindra and Mahindra, while losers were Infosys, Siemens Energy India, Polycab India, Vodafone Idea, Indian Overseas Bank, Indus Towers, Wipro, Punjab National Bank में बढ़त रही।


17 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट चाल रही। Whirlpool of India, Ola Electric Mobility, Persistent Systems, Godrej Properties, Sona BLW Precision Forgings, Mahindra and Mahindra Financial Services, Oberoi Realty, 360 ONE WAM में 6-18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। Yes Bank, PB Fintech, Schaeffler India, Emcure Pharmaceuticals, Bandhan Bank, Oracle Financial Services Software, Dixon Technologies, Go Digit General Insurance, Glenmark Pharma, Tata Technologies में बढ़त रही।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। Amal, Magellanic Cloud, VL E-Governance and IT Solutions, Lotus Chocolate Company, Dhunseri Ventures, Walchandnagar Industries में 15-25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ Share India Securities, Stallion India Fluorochemicals, GM Breweries, Tatva Chintan Pharma Chem, MTAR Technologies 21-41 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी, निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स 4 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 3 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं निफ्टी मीडिया इंडेक्स 2.7 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.8 फीसदी, निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

बीते हफ्ते Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। उसके बाद Bharti Airtel, ICICI Bank, HDFC Bank का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Infosys, Tata Consultancy Services, Eternal के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सप्ताह के आखिरी तीन सत्रों में शुद्ध खरीदार बने रहे, लेकिन पूरे सप्ताह उन्होंने 586.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 26वें सप्ताह भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 28,044.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सप्ताह के दौरान भारतीय रुपया 80.8850 के अपने ऑल टाइम लो के करीब पहुंच गया, लेकिन इस निम्नतम स्तर से मज़बूत वापसी करते हुए जून के अंत के बाद से डॉलर के मुकाबले सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। 17 अक्टूबर को भारतीय रुपया 72 पैसे बढ़कर 87.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि 10 अक्टूबर को यह 88.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। सप्ताह के दौरान भारतीय रुपया 88.80-87.69 के दायरे में कारोबार करता रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।