Reliance Industries Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को पिछले 2 दिनों में लगातार दूसरी रेटिंग अपग्रेड मिली है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के बाद अब ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी (Macquarie) ने रिलायंस के शेयरों की रेटिंग बढ़ाई है और इसके टारगेट प्राइस में 15 फीसदी से अधिक का इजाफा किया है। मैक्वेरी ने रिलायंस पर अपनी रेटिंग को "न्यूट्रल" से बढ़ाकर "आउटपरफॉर्म" कर दिया है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,300 रुपये था। यह कंपनी के शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से लगभग 24% की संभावित तेजी को दिखाता है।
इस रिपोर्ट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 7 मार्च को शानदार तेजी देखने को मिली। NSE पर सुबह 11.45 बजे के करीब, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3.46 फीसदी की तेजी के साथ 1,251.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसके साथ ही पिछले तीन दिनों में यह शेयर 8 फीसदी तक बढ़ चुका है।
ब्रोकरेज का मानना है कि अगले छह से 12 महीनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारोबार में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिससे यह स्टॉक बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा था। हालांकि मैक्वेरी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-2027 के दौरान रिलायंस के अर्निंग प्रति शेयर (EPS) में 15%-16% की CAGR दर से बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि वित्त वर्ष 2023-2025 में यह सिर्फ 2% CAGR था।
मैक्वेरी ने इस बढ़ोतरी के पीछे 3 कारणों का हवाला दिया है-
1. बढ़िया अर्निंग्स मोमेंटम – कंपनी की आय में तेज़ी आने की संभावना है।
2. रिलायंस Jio की संभावित लिस्टिंग – अगर रिलायंस अपने टेलीकॉम बिजनेस Jio को अलग से लिस्ट करता है, तो यह बड़ा ट्रिगर साबित होगा।
3. नए एनर्जी प्रोजेक्ट्स की शुरुआत – रिलायंस अपने ग्रीन एनर्जी और अन्य नए प्रोजेक्ट्स के जरिए ग्रोथ को नई दिशा दे सकता है।
इससे पहले गुरुवार 6 मार्च को कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग को "Add" से बढ़ाकर "BUY' कर दिया। साथ ही इसे 1400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि रिटेल बिजनेस का कमजोर प्रदर्शन जल्द ही सुधर सकता है, जिससे कंपनी को फायदा होगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को फिलहाल करीब 38 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 35 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को "Buy" की सिफारिश दी है, जबकि 3 ने "बेचने" (SELL) की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।