Reliance Industries Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर को अपनी 'टॉप पिक' बताया है। साथ ही इसमें मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी तेजी का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर 'ओवरवेट' क रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 1,606 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट प्राइस शुक्रवार 7 मार्च के बंद भाव से 29 प्रतिशत की तेजी का संकेत देता है।
इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 10 मार्च को भी तेजी बरकरार रही है। सुबह 10:31 बजे तक, एनएसई पर रिलायंस के शेयर 0.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,258 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 5 दिन में कंपनी का शेयर करीब 8 फीसदी बढ़ चुका है।
इसने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्यूएशन और अर्निंग ग्रोथ की बेहतर संभावनाएं इसे हमारी टॉप पिक बनाती है। ब्रोकरेज ने कहा कि नौ महीने की चुनौतियों के बाद पिछली तिमाही से कंपनी की आय में कई मोर्चों पर सुधार देखने को मिला है।
मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि इस साल अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज को रिफाइनिंग और केमिकल्स की कुछ चेन में सुधार के अधिक प्रमाण मिले हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि रिलायंस की रिफाइनिंग बिजनेस में सुधार और न्यू एनर्जी में निवेश कंपनी के ग्रोथ के प्रमुख इंजन होंगे। रिपोर्ट में कहा गया, "रिलायंस एक न्यू एनर्जूी कंपनी में बदल रही है, जो एआई को शक्ति प्रदान करेगी और भारत को नई तकनीकी युग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराएगी। यह पहल अभी भी बाजार की ओर से पूरी तरह से सराहा नहीं गया है।"
पिछले हफ्ते इन 2 एनालिस्ट्स ने भी बढ़ाई थी रेटिंग
इससे पहले पिछले हफ्ते 2 अन्य ब्रोकरेज फर्मों ने रिलायंस के शेयरों की रेटिंग को बढ़ाया था। सबसे पहले कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग को "add" से बढ़ाकर "buy" कर दिया और इसके लिए 1400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया। इसके एक दिन बाद ही ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वयरी ने भी इसकी रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर आउटपरफॉर्म कर दिया। साथ ही इसके टारगेट को भी 1300 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है।
ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज को कवर करने वाले 38 एनालिस्ट्स में से 35 ने स्टॉक को 'Buy' रेटिंग दी है, एक ने 'होल्ड' और तीन ने 'Sell' रेटिंग दी है।
हालिया दिसबंर तिमाही में, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा 7.38 फीसदी बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 17,265 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 6.79 फीसदी बढ़कर 2,43,865 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,27,970 करोड़ रुपये रहा था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।