Credit Cards

Reliance AGM 2024: कंपनी बोर्ड की बैठक में बोनस शेयरों का ऐलान कर सकती है रिलायंस इंडस्ट्रीज, शेयरों में तेजी

Reliance AGM 2024: देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) बोर्ड की 5 सितंबर को होने वाली बैठक में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयरों का ऐलान कर सकती है। इस कदम से स्टॉक मार्केट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिक्विडिटी भी बढ़ेगी और बड़े पैमाने पर निवेशकों तक इसकी पहुंच मुमकिन होगी। रिलायंस इंडस्ट्री का यह ऐलान कंपनी की 47वीं एन्युअल जनरल मीटिंग (AGM) से कुछ समय पहले हुआ।

अपडेटेड Aug 29, 2024 पर 4:01 PM
Story continues below Advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल 20 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) बोर्ड की 5 सितंबर को होने वाली बैठक में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयरों का ऐलान कर सकती है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली इस कंपनी ने अपनी मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और बिजनेस के विस्तार के मद्देनजर अपने शेयरहोल्डर्स को इनाम देने का फैसला किया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 29 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ' कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 5 सितंबर 2024 को होगी, जिसमें कंपनी के शेयरहोल्डर्स को रिजर्व कैपिटल से 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने पर विचार किया जाएगा।' इस कदम से स्टॉक मार्केट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिक्विडिटी भी बढ़ेगी और बड़े पैमाने पर निवेशकों तक इसकी पहुंच मुमकिन होगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM से जुड़ी खबरों के लिए देखें लाइव ब्लॉग


शेयर बाजार में 2 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.4 पर्सेंट ऊपर 3,068 रुपये पर कारोबार कर रहा था। रिलायंस इंडस्ट्री का यह ऐलान कंपनी की 47वीं एन्युअल जनरल मीटिंग (AGM) से कुछ समय पहले हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल 20 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

डिस्क्लोजर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 ग्रुप का नियंत्रण इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट के पास है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।