Reliance Jio Q2: रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के तिमाही नतीजे आ गए हैं। रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 23.2% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 5,058 करोड़ रुपये की तुलना में 6,231 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 24,750 करोड़ रुपये से 14.5% बढ़कर 28,338 करोड़ रुपये हो गया।
कैसे रहे Reliance Jio के तिमाही नतीजे
रिलायंस जियो के EBITDA में 16.1% की वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष के 12,953 करोड़ रुपये की तुलना में 15,036 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन में भी थोड़ा सुधार हुआ, जो 52.3% की तुलना में 53.1% पर आ गया।
FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 195.10 रुपये का ARPU दर्ज किया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का ARPU 181.70 रुपये था।
Reliance Jio पर मुकेश अंबानी ने क्या कहा?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने डिजिटल सर्विसेज में ग्रोथ का श्रेय ARPU में वृद्धि और बेहतर कस्टमर इंगेजमेंट को दिया। अंबानी ने कहा, "डिजिटल सर्विसेज में ग्रोथ ARPU में वृद्धि और कस्टमर इंगेजमेंट मेट्रिक्स में सुधार के कारण हुई। उन्होंने कहा कि यूनिक इंडस्ट्री-लीडिंग JioAirFiber ऑफरिंग के कारण होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में तेजी देखी जा रही है। मुकेश अंबानी ने यह भी बताया कि जियो की सर्विसेज की विविधता भारत के कस्बों, गांवों और छोटे और मध्यम उद्यमों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद कर रही है।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)