Top F&O Calls: बाजार फिलहाल जोरदार बढ़त पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 418 अंकों की मजबूती और सेंसेक्स में करीब 1312 अंकों की बढ़त देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो पीबी फिनटेक, आईआरएफसी, ओएनजीसी, ऑयल इंडिया, बजाज फिनसर्व, हुडको, चोला इनवेस्ट, बजाज फाइनेंस और अशोक लीलैंड के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि लॉरस लैब्स, सीडीएसएल, कोरोमंडल इंटरनेशनल, एसजेवीएन, ओबेरॉय रियल्टी, सिंजीन, पेट्रोनेट एलएनजी, टाटा एलेक्सी और डॉ लाल पैथ लैब्स के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23950, 24000 और 24100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23900, 23800 और 23700 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51500, 51800 और 52000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51200, 51000 और 50800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।
Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा के शानदार एफएंडओ कॉल्स
L&T Finance Future : खरीदें - 138 रुपये, टारगेट - 150 रुपये, स्टॉपलॉस - 135 रुपये
Divis Lab Future : खरीदें - 6136 रुपये, टारगेट - 6250 रुपये, स्टॉपलॉस - 6000 रुपये
JSW Energy Future : बेचें - 1710 रुपये, टारगेट - 1750 रुपये, स्टॉपलॉस - 1680 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः Reliance
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने कहा कि उन्होंने Reliance पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Reliance की जनवरी की एक्सपायरी वाली 1230 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। नीरव छेड़ा ने कहा कि इसमें 29.80 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 50 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। हालांकि उन्होंने इसमें 20 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)