Reliance Share Price : वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी नजर आ रही है। निफ्टी करीब 100 अंक चढ़कर 25150 के पार दिख रहा है। L&T, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और m&m ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी लगातार चौथे दिन तेजी के मूड में है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रही है। सिटी की रिपोर्ट के बाद रिलायंस में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 6.90 रुपए यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 1406 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,408 रुपए है।
रिलायंस पर सिटी की रिपोर्ट
रिलायंस पर सिटी की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद आज ये शेयर जोश में है। CITI ने इस स्टॉक में 1690 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि SEBI के नए IPO नियम से होल्डिंग कंपनी को लेकर चिंताएं घटेंगी। साल 2026 की पहली छमाही में जियो की लिस्टिंग से वैल्यू अनलॉकिंग संभव है। छोटी अवधि के लिए शेयर पर पॉजिटिव नजरिया बरकरार है। दूसरी तिमाही में O2C और रिटेल काराबोर में सुधार की उम्मीद है।
बताते चलें कि 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 48वीं सालाना आम बैठक (AGM) हुई थी। इस दौरान मुकेश अंबानी ने आगे के लिए कई बड़े ऐलान किए। इनमें कैपिटल इन्वेस्टमेंट, ऑयल-टू-केमिकल बिजनेस का विस्तार और शेयर बाजार में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की लिस्टिंग शामिल हैं। इन घोषणाओं के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा था। लेकिन अब यह शेयर फिर से तेजी पकड़ता दिख रहा है।
CITI के आलवा दूसरे ब्रोकरेज फर्म्स भी RIL के शेयरों पर बुलिश नजरिया रखते है। उनका मानना है कि अगले एक साल में इस स्टॉक में 25 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने भी RIL के शेयरों में 1733 रुपये के 1 साल के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज को इस स्टॉक में मौजूदा स्तरों से 28 फीसदी तेजी आने की उम्मीद नजर आ रही है। ब्रोकरेज की राय है कि रिलायंस ने अपने ऑयल-टू-केमिकल बिजनेस में विस्तार का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि साल 2032 तक न्यू एनर्जी से होने वाली इसकी कमाई O2C के बराबर हो जाएगी। इसके साथ ही इसके रिटेल बिजनेस में भी अच्छी ग्रोथ की संभावना दिख रही है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)