Credit Cards

Reliance Share Price: न्यू एनर्जी बिजनेस से मुनाफा 50% से ज्यादा बढ़ सकता है, नुआमा ने Buy रेटिंग के साथ बढ़ाया टारगेट

Reliance Share Price: बाजार की जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपना सोलर मॉड्यूल अब बाहर बेचना शुरू कर दिया है। कंपनी अगर आगे चलकर wafer, polysilicon जैसे और हिस्सों में घुसी, तो मुनाफा और भी बढ़ेगा। अनुमान है कि FY30 तक यह नया एनर्जी बिजनेस Reliance के कुल मुनाफे में 50%+ तक का योगदान देगा

अपडेटेड Jul 01, 2025 पर 9:31 AM
Story continues below Advertisement
Reliance Share Price: ब्रोकरेज फर्म नुआमा ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1801 रुपये तय किया है

Reliance Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज बाजार में फोकस में रहेगा। इसकी वजह ये है कि बाजार की जानकारी के अनुसार Reliance ने अपने सोलर मॉड्यूल अब बाहर बेचना शुरू कर दिया है। यह नया बिजनेस कंपनी के FY25 के मुनाफे में लगभग 6% की बढ़ोतरी कर सकता है। जो कि इसके वैल्यूएशन में बड़ा फायदा जोड़ता है। जैसे Waaree और Premier कंपनियों के साथ हुआ था। कंपनी के Heterojunction सोलर मॉड्यूल, जिन्हें ALMM (सरकारी मंजूरी) मिल चुकी है, उन्हें बाजार में TOPCon मॉड्यूल्स से 5% ज्यादा दाम मिल रहा है।

इनकी एफिसिएंसी 23.1% है। इसकी module और cell बनाने की 10 GW क्षमता से कंपनी को 3,800 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है (जो FY25 के PAT का 6% है)। कंपनी अगर आगे चलकर wafer, polysilicon जैसे और हिस्सों में घुसी, तो मुनाफा और भी बढ़ेगा। अनुमान है कि FY30 तक यह नया एनर्जी बिजनेस Reliance के कुल मुनाफे में 50%+ तक का योगदान देगा। इस पर नुआमा ने अपनी रिपोर्ट पर बुलिश नजरिया अपनाया है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा


NUVAMA ON RELIANCE

नुआमा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के सोलर मॉड्यूल बिक्री बाजार की नजर बनी हुई है। सोलर मॉड्यूल की बिक्री से कंपनी के मुनाफे में 6% की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। कंपनी के HJT मॉड्यूल को TOPCon से 5%+ ज्यादा प्रीमियम मिलने की संभावना है। मॉड्यूल/सेल की 10 GW क्षमता से कंपनी को 3,800 करोड़ रुपये की कमाई संभव है। FY30 तक कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में न्यू एनर्जी का 50%+ योगदान संभव है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1801 रुपये तय किया है।

आज मार्केट खुलने के बाद सुबह 9.28 बजे कंपनी का स्टॉक 0.88 परसेंट या 13.20 रुपये चढ़ कर 1513.50 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।