Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Shree Cement पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि जोगा-IV लाइमस्टोन ब्लॉक के लिए कंपनी को प्रिफर्ड बिडर घोषित किया। राजस्थान के जैसलमेर में जोगा-IV लाइमस्टोन ब्लॉक हैं। वहीं United Breweries पर ग्रीन सिग्नल देकर कहा कि कंपनी ने कर्नाटक में प्रीमियम बीयर एम्सटेल ग्रांडे को लॉन्च किया

अपडेटेड Jul 01, 2025 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
Divis Lab पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- आज जून ऑटो बिक्री के आंकड़े आएंगे। नंबर्स कमजोर रह सकते हैं। मारुति की बिक्री करीब 8 परसेंट घटने का अनुमान है। टाटा मोटर्स और Hyundai के सेल्स पर भी दबाव मुमकिन है। हालांकि M&M और टू-व्हीलर्स कंपनियों से अच्छे नंबर्स की उम्मीद की जा सकती है। इसकी वजह से आज ऑटो कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Shree Cement और Divis Lab सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) VEDANTA (GREEN)

लो-ऐश मेटलर्जिकल कोक का एक्सपोर्ट बैन बढ़ा। सरकार ने बैन को 31 दिसंबर तक बढ़ाया


2) SHREE CEMENT (GREEN)

जोगा-IV लाइमस्टोन ब्लॉक के लिए कंपनी को प्रिफर्ड बिडर घोषित किया। राजस्थान के जैसलमेर में जोगा-IV लाइमस्टोन ब्लॉक हैं

3) UNITED BREWERIES (GREEN)

कर्नाटक में प्रीमियम बीयर एम्सटेल ग्रांडे को लॉन्च किया

4) AVENUE SUPERMARTS (GREEN)

MP के छिंदवाड़ा, गुजरात के वडोदरा में 2 स्टोर खोले। कंपनी के कुल स्टोर की संख्या 424 हुई

5) PRESTIGE ESTATES (GREEN)

चेन्नई में करीब 22 एकड़ में रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया। प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 3,350 करोड़ रुपये रही

6) HUBTOWN (GREEN)

आज इस स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है

7) SONA BLW (GREEN)

सूत्रों के मुताबिक कंपनी की रेयर अर्थ मैग्नेट मैन्युफैक्चरिंग की योजना है

8) NCC (GREEN)

जून में कंपनी को`1,690 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। बिल्डिंग डिविजन के लिए सरकारी, निजी कंपनियों से ऑर्डर मिले हैं

9) KALPATARU PROJECTS INTERNATIONAL (GREEN)

T&D सेगमेंट के लिए 989 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

10) KSB (GREEN)

कंपनी को L&T से बॉयलर फीड पंप्स का ऑर्डर मिला। NTPC के सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट के लिए ऑर्डर मिला है

Nifty Strategy for Today: निफ्टी के लिए 25598-25623 पर अहम रजिस्टेंस, कहां सेटल होगा अनुमान लगाना मुश्किल

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. INDUS TOWERS (GREEN)

17 सितंबर 2024 के बाद शेयर सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ

2. DIVIS LAB (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

3. AVENUE SUPERMART (GREEN)

ये बेस से बाहर आता हुआ दिखा। इसमें 4380-4400 बड़े ब्रेकआउट के लिए एक रेजिस्टेंस है

4. BEL (GREEN)

शेयर 10DEMA पर सपोर्ट ले रहा है लिहाजा इसमें तेजी की उम्मीद है

5. COFORGE (GREEN)

निफ्टी आईटी 200DEMA के ऊपर सेटल हो रहा है, इसमें मजबूत F&O एक्टिविटी दिख रही है

6. FEDERAL BANK (GREEN)

शेयर करियर के हाई जोन पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

7. ICICI PRU (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

8. TRENT (GREEN)

शेयर CY25 के उच्चतम स्तरों के करीब बंद हुआ

9. SHRIRAM FINANCE (GREEN)

शेयर 9 महीनों की ऊंचाई पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

10. SBI (GREEN)

इसमें 821-823 ताजा ब्रेकआउट पॉइंट होगा

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।