Rhetan TMT के शेयरों में आज 18 सितंबर को 11 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर BSE पर 5.68 फीसदी की बढ़त के साथ 16.93 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 17.85 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। यह टीएमटी बार्स और राउंड बार्स सहित स्ट्रक्चर्ड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली लीडिंग कंपनियों में से एक है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,349 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 7.62 रुपये है।
20 सितंबर को होगी Rhetan TMT के बोर्ड की बैठक
Rhetan TMT ने घोषणा की कि उसके बोर्ड की बैठक 20 सितंबर 2024 को होगी। बैठक का मुख्य एजेंडा 2 मेगावाट तक की क्षमता वाले सोलर एनर्जी प्लांट की स्थापना पर आगे चर्चा करना है। यह प्लांट गुजरात के कडी में कंपनी के प्लांट में कैप्टिव कंजप्शन के लिए है। कंपनी ने 2MW की क्षमता तक के सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में समझौता किया है। गुजरात स्थित यह कंपनी स्टील इंडस्ट्री में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। कंपनी ने हाल ही में BSE SME प्लेटफॉर्म से माइग्रेट किया है और सोमवार, 5 मई 2024 से BSE लिमिटेड मेन बोर्ड पर डीलिंग स्वीकार की है।
कंपनी का रेवेन्यू Q1FY25 में 19.34 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 80.67 लाख रुपये रहा। FY24 में कंपनी ने 64.77 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 3.87 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। जून 2024 तक कंपनी में प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 62.11% है। अगस्त 2022 में कंपनी ने कडी प्लांट में अपनी क्षमता विस्तार को 30,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष से बढ़ाकर 45,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष करने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए SME IPO से 56 करोड़ रुपये जुटाए।
Rhetan TMT ने 6 महीने में दिया 102% रिटर्न
पिछले एक महीने में Rhetan TMT के शेयरों में 44 फीसदी की शानदार तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 102 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 70 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 77 फीसदी का रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)