Credit Cards

इंडियाचार्ट्स के रोहित श्रीवास्तव की राय, खत्म हुई रैली, निफ्टी के लिए खुद को सही करने का आया समय

इंडियाचार्ट्स के रोहित श्रीवास्तव का कहना है कि अदानी ग्रुप के शेयर अच्छे दिख रहे हैं। एक साल पहले इस ग्रुप के शेयरों नकारात्मक खबरों के कारण बड़ा झटका लगा था। अब ये शेयर अच्छे भाव पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज फिर से ऑलटाइम हाई पर है। इसका नतीजों के बाद का व्यवहार इस बात का संकेत होगा कि बाजार यहां से लॉन्ग टर्म संभावनाओं के बारे में क्या सोचता है

अपडेटेड Jan 23, 2024 पर 1:53 PM
Story continues below Advertisement
रोहित ने कहा कि 8,478 के हाई की ट्रेंडलाइन पीएसयू बैंक इंडेक्स के लिए एक बड़ा रजिस्टेंस है। इस इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के लिए निवेशकों को धैर्य की जरूरत है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में स्ट्राइक मनी एनालिटिक्स और इंडियाचार्ट्स के फाउंडर रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि निफ्टी 50 में हायर हाईज और हायर लोज का पिछला पैटर्न टूट गया है और इसलिए इसकी तेजी रुक गई है। हमें इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि निफ्टी 50 इंडेक्स में अक्टूबर के निचले स्तर से आई रैली खत्म हो गई है और करेक्शन हो रहा है। रोहित का ये भी कहना है कि अदाणी ग्रुप के शेयर अच्छे दिख रहे हैं। एक साल पहले इस ग्रुप के शेयरों नकारात्मक खबरों के कारण बड़ा झटका लगा था। अब ये शेयर अच्छे भाव पर हैं।

    इक्विटी बाजार का लगभग तीन दशकों के अनुभव रखने वाले रोहित श्रीवास्तव का कहना है कि बैंक निफ्टी में आई हालिया गिरावट काफी तेज थी। इससे संकेत मिलता है कि आने वाले हफ्तों में इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, शॉर्ट टर्म में इसमें उछाल भी दिखा है। ऐसे में लगता है कि 200-डे ईएमए (44,555) पर वापस जाने से पहले इसमें कुछ तेजी आ सकती है।

    बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी 21,286 के पिछले निचले स्तर से नीचे आ गया है। इसका मतलब यह है कि हमें डॉव ट्रेंड रिवर्सल (Dow trend reversal)देखने को मिल रहा है। इसमें हायर हाईज और लोज का पिछला पैटर्न टूट गया है और इसलिए तेजी रुक गई है। निफ्टी 50 इंडेक्स में अक्टूबर के निचले स्तर से आई रैली खत्म हो गई है और करेक्शन हो रहा है।


    ऐसा लगता है कि यहां से आने वाली हर रैली पिछली गिरावट का रिट्रेसमेंट ही होगी। ऐसे में हमें बाजार में डेड कैट बाउंस (ऐसी तेजी जो टिकाऊ न हो) की एक श्रृंखला देखने को मिल सकती। इस स्थिति में बाजार में उछाल पर बिकवाली (sell on rally) की रणनीति कारगर साबित होगी।

    पीएसयू बैंक इंडेक्स हायर हाई, हायर लो बनाना जारी रखे हुए हैं। क्या इसमें और तेजी की संभावना है?

    इसके जवाब में रोहित ने कहा कि 8,478 के हाई की ट्रेंडलाइन पीएसयू बैंक इंडेक्स के लिए एक बड़ा रजिस्टेंस है। इस इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के लिए निवेशकों को धैर्य की जरूरत है। यह पीएसयू स्टॉक खरीदने का समय नहीं है। पीएसयू बैंकों में निवेश के लिए थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है।

    निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स पर अपना राय रखते हुए रोहित ने कहा कि अभी तक निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल का कोई संकेत नहीं है। इसलिए, यह कहना मुश्किल है कि इसमें गिरावट आएगी। अब निवेशकों का पैसा ग्रोथ से हटकर डेफेंसिव शेयरों में स्थानांतरित हो सकता है जो कुछ समय के लिए एफएमसीजी शेयरों के मजबूती देगा। ध्यान रखने की बात है कि एफएमसीजी स्टॉक कभी भी ट्रेडिंग के लिए अच्छे नहीं होते हैं। इन पर लंबे निवेश के नजरिए से ही विचार करना चाहिए।

    दुनिया के जाने-माने निवेशक 2024 में कहां लगा रहे हैं अपना पैसा, आइए जानें

    जनवरी के बाकी बचे दिनों में किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए और क्यों?

    इसके जवाब में रोहित ने कहा कि अदानी ग्रुप के शेयर अच्छे दिख रहे हैं। एक साल पहले इस ग्रुप के शेयरों नकारात्मक खबरों के कारण बड़ा झटका लगा था। अब ये शेयर अच्छे भाव पर हैं। इस बार अदाणी एंटरप्राइजेज पिछले साल की गिरावट के 61.8 फीसदी रिट्रेसमेंट स्तर के करीब है। ऐसे यहां से इस शेयर में होने वाला एक्शन बाजार की भी दिशा साफ करेगा।

    रिलायंस इंडस्ट्रीज फिर से ऑलटाइम हाई पर है। इसका नतीजों के बाद का व्यवहार इस बात का संकेत होगा कि बाजार यहां से लॉन्ग टर्म संभावनाओं के बारे में क्या सोचता है।

    एचडीएफसी बैंक अब 3-साल के ट्रेडिंग रेंज के निचले स्तर के करीब है। क्या यह इस रेंज को तोड़ देगा या चौथी बार इसे बनाए रखेगा, िस पर नजर रखने की जरूरत है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।