बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने ट्रायम्फ 400सीसी (Triumph) मोटरसाइकिल पेश कर दी है। इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) से है। रॉयल एनफील्ड (RE) आयशर मोटर्स की प्रीमियम मोटरसाइकिल है। अभी महंगे मोटरसाइकिल बाजार में आयशर मोटर्स की 90 फीसदी हिस्सेदारी है। Bajaj Auto इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है। यह थ्री-व्हीलर्स और मोटरसाइकिल का सबसे पड़ा एक्सपोर्टर भी है। ट्रायम्फ के लिए बजाज ने दुनिया की प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी Triumph से समझौत किया है। बजाज ने इंडियन मार्केट में दो प्रीमियम बाइक्स-Triumph Speed 400 and Triumph Scrambler 400 लॉन्च की है। हीरो मोटोकॉर्प ने भी Harley की मोटरसाइकिल इंडिया में लॉन्च की है।
प्रीमियम बाइक्स मार्केट का नया किंग कौन होगा?
Bajaj Auto और Hero Motocorp की नजरें Eicher Motors की बाजार हिस्सेदारी पर हैं। इसीलिए दोनों ने अपनी मोटरसाइकिल की कीमतें रॉयल एनफील्ड की कीमत के करीब रखी हैं। बजाज की ट्रायम्फ की कीमत 2.3 लाख रुपये है, जबकि हीरो की हार्ली की कीमत 2.29 लाख रुपये है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा है, "हमारा मानना है कि 250सीसी से ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स के बाजार में 2-3 कंपनियों के लिए जगह है। इसकी वजह है कि ग्राहक विकल्प चाहते हैं। अभी इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की करीब 90 फीसदी हि्ससेदारी है।"
प्रीमियम बाइक्स में कंपनियों की दिलचस्पी क्यों बढ़ी?
RE का ग्रॉस मार्जिन करीब 43 फीसदी है। इससे हर मोटरसाइकिल की सेल पर उसे करीब 75,000 रुपये मिलते हैं। इस वजह से प्रीमियम मोटरसाइकिल का यह बाजार दूसरी ऑटो कंपनियों के लिए बहुत अट्रैक्टिव लग रहा है। एनालिस्ट्स का कहना है कि बजाज ऑटो ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल की कीमतें बहुत अट्रैक्टिव रखी हैं। इसका मतलब है कि उसकी नजरें उन ग्राहकों पर है, जो अभी आयशर मोटर्स की रॉयल एनफील्ड खरीदते हैं। इससे पहले इंडियन प्रीमियम मार्केट में ग्राहकों के लिए बहुत ज्यादा विकल्प नहीं थे।
ट्रायम्फ क्यों दे सकती है जबरदस्त टक्कर?
Citi ने कहा है कि ट्रायम्फ के फीचर्स अच्छे हैं और इसकी कीमत एग्रेसिव है। सिटी का मानना है कि इस वजह से इस बाइक को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी इसी तरह की राय जताई है। ट्रायम्फ स्पीड 400 की 2.33 लाख रुपये की कीमत बहुत कॉम्पटिटिव है। यह बाजार में उपलब्ध प्रीमियम मोटरसाइकिल्स को अच्छी टक्कर देगी। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी इसी तरह की बात कही है। CLSA का भी मानना है कि बजाज की प्रीमियम मोटरसाइकिल इंडियन प्रीमियम बाइक्स के मार्केट की गर्मी बढ़ाएगी।
ट्रायम्फ के दोनों मॉडल्स बाजार में कब आएंगे?
Triumph Speed 400 की बिक्री जुलाई के मध्य में शुरू हो जाएगी। शुरुआती 10,000 बुकिंग्स के लिए कंपनी ने 2.33 लाख रुपये का इंट्रोडक्टरी प्राइस रखा है। Scrambler बाजार में अक्टूबर में उपलब्ध होगी। बजाज ऑटो इस बाइक का उत्पादन महाराष्ट्र के अपने चाकन प्लांट में करेगी। इस प्लांट की शुरुआती क्षमता हर महीने 5,000 यूनिट्स की है।