Rukmani Devi Garg Agro Impex IPO Listing: एग्रीकल्चरल फूड्स की बिक्री करने वाली रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इंपेक्स की आज भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 29 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹99.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹79.20 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि 20% पूंजी ही घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा जब शेयर टूटकर और नीचे आ गए। टूटकर यह ₹75.24 (Rukmani Devi Garg Agro Impex Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक 24.00% घाटे में चले गए। निचले स्तर पर रिकवरी के चलते दिन के आखिरी में यह ₹77.13 पर बंद हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 22.09% घाटे में हैं।
Rukmani Devi Garg Agro Impex IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इंपेक्स का ₹23.52 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-30 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 29.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 8.24 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 77.12 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 39.73 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 23.76 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹16.5 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।
Rukmani Devi Garg Agro Impex के बारे में
वर्ष 1998 में बनी रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इंपेक्स राजस्थान और मध्य प्रदेश में फैले हुए 500 से अधिक एजेंट्स के जरिए गेहूं, सरसों, धनिया, मक्का, अलसी और सोयाबीन खरीदती है जिसे कंपनी देश-विदेश के बाजारों में बेचती है। इसके पास 20 हजार टन की क्षमता के 2 वेयरहाउस खुद के हैं और इनके अलावा कंपनी ने 20 हजार टन के दो अतिरिक्त वेयरहाउस लीज पर लिया हुआ है। रिटको में 3500 टन की स्टोरेज कैपेसिटी वाली एक प्रोसेसिंग कैपेसिटी है। इसके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में 118 डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। इसके प्रोसेस्ड गेहूं की बिक्री शरबती, हैपी फैमिली और ताजमहल ब्रांड नाम के जरिए होती है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹47 लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹5.02 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹7.57 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम में उठा-पटक दिखी जोकि वित्त वर्ष 2023 में ₹248.50 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 में ₹245.02 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 में ₹327.32 करोड़ पर पहुंच गई।
इस दौरान कंपनी पर कर्ज वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹25.13 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹26.84 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹49.21 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान रिजर्व और सरप्लस की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में यह ₹13.34 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹18.36 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹25.93 करोड़ पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।