बैंक ऑफ बड़ौदा ने 10 साल के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये जुटाए 5,000 करोड़ रुपये

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 9 सितंबर को बताया कि उसने 10 साल के लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए। इन बॉन्ड्स पर कूपन रेट 7.26 पर्सेंट सालाना है। बॉन्ड्स का आवंटन 9 सितंबर 2024 को हुआ। इस इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला और कुल 105 बिड्स से 14,215 करोड रुपये की डिमांड देखने को मिली। इससे बैंक को कॉम्पिटिटिव रेट पर 7.26 पर्सेंट सालाना पर इश्यू प्राइस तय करने में मदद मिली

अपडेटेड Sep 09, 2024 पर 9:08 PM
Story continues below Advertisement
बैंक ने 26 अगस्त 2024 को भी 10 साल के इंफ्रा बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 9 सितंबर को बताया कि उसने 10 साल के लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन बॉन्ड्स पर कूपन रेट 7.26 पर्सेंट सालाना है। बॉन्ड्स का आवंटन 9 सितंबर 2024 को हुआ। इस इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला और कुल 105 बिड्स से 14,215 करोड रुपये की डिमांड देखने को मिली। इससे बैंक को कॉम्पिटिटिव रेट पर 7.26 पर्सेंट सालाना पर इश्यू प्राइस तय करने में मदद मिली।

बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'बैंक को 14,215 करोड़ रुपये की कुल 105 बिड मिली, जबकि इश्यू साइज 5,000 करोड़ रुपये का था। इसमें बेस इश्यू 2,000 करोड़ रुपये का था, जबकि 3,000 करोड़ रुपये तक के ओवरसब्सक्रिप्शन को बनाए रखने के लिए ग्रीनशू ऑप्शन भी था।' इस इश्यू के साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा का कहना है कि इसने प्राइसिंग में अपने पिछले इश्यू के मुकाबले 4 बेसिट प्वाइंट की कमी की है। बैंक का पिछला इश्यू 26 अगस्त 2024 को जारी किया गया था।

बैंक ने 26 अगस्त 2024 को 10 साल के इंफ्रा बॉन्ड के जरिये इस इश्यू के जरिये भी 5,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। इन बॉन्ड्स पर ब्याज दर 7.3 पर्सेंट थी। ये बॉन्ड सीनियर, अनसिक्योर्ड, लिस्टेड, रेटिंग वाले और टैक्सबेल हैं और इनकी फिक्स्ड मैच्योरिटी आवंटन के बाद 10 साल है। क्रिसिल (CRISIL) और इंडिया रेटिंग्स (India Ratings) ने इन बॉन्ड्स को AAA रेटिंग के साथ स्टेबल आउटलुक दिया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 9 सितंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 0.13 पर्सेंट की गिरावट के साथ 235.55 रुपये पर बंद हुआ।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 09, 2024 9:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।