RBI ने 3 नवंबर को 2073 में मैच्योर होने वाले सरकार के बॉन्ड का कूपन रेट 7.46 फीसदी तय कर दिया। उसने बॉन्ड की साप्ताहिक नीलामी में इसका ऐलान किया। उसने इस बारे एक रिलीज जारी किया है। इसमें बताया गया है कि इन बॉन्ड्स के जरिए सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये जुटाए। बॉरोइंग कैलेंडर की दूसरी छमाही में सरकार ने पहली बार 50 साल की मैच्योरिटी वाले बॉन्ड्स जारी किए हैं। इसकी वजह यह है कि ऐसे सिक्योरिटीज की बाजार में अच्छी मांग है। वित्त मंत्रालय ने 26 सितंबर को एक बयान में कहा था कि लंबी अवधि के सिक्योरिटी की अच्छी मांग को देखते हुए पहली बार सरकार 50 साल के बॉन्ड्स जारी करेगी। अब तक सरकार अधिकतम 40 साल तक के बॉन्ड्स जारी करती रही है।