Credit Cards

वायदा में हुई 45 शेयरों की एंट्री, 29 नवंबर से इनमें फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट लागू होंगे, देखें पूरी लिस्ट

New Entries in F&O: F&O ट्रेडर्स के लिए शेयर बाजार में मौके बढ़ने वाले हैं। NSE ने बुधवार 13 नवंबर को बताया कि 29 नवंबर से 45 नये शेयरों की F&O में एंट्री होगी। ये सारे शेयर्स फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिन नये शेयरों की F&O में एंट्री होने जा रही है उसमें LIC, अदाणी ग्रीन एनर्जी, यस बैंक, जोमैटो, नायका, पेटीएम जैसे दिग्गज स्टॉक्स भी हैं

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
इस सिलसिले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने सर्कुलर जारी किया है।

New Stocks Entries in F&O:  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 13 नवंबर को बताया कि 29 नवंबर से 45 शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। इनमें लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC), अदाणी ग्रीन एनर्जी, नायका, पेटीएम, यस बैंक, जोमैटो आदि प्रमुख हैं। इस सिलसिले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में कहा गया है, ' सदस्यों को यह जानकारी दी जाती है कि सेबी की तरफ से 30 अगस्त 2024 को जारी सर्कुलर के तहत तय की गई चुनाव प्रक्रिया के आधार पर 45 और शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे।'

हम आपको यहां उन 45 कंपनियों की लिस्ट पेश कर रहे हैं, जिनमें फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स होंगे।

1. एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड

2. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

3. एंजेल वन लिमिटेड


4. एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड

5. अदाणी टोटल गैस लिमिटेड

6. बैंक ऑफ इंडिया

7. बीएसई लिमिटेड

8. कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड

9. सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL)

10. CESC लिमिटेड

11. सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड

12. सायंट लिमिटेड

13. डेल्हीवरी लिमिटेड

14. एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड

15.HFCL लिमिटेड

16.HUDCO

17. इंडियन बैंक

18.IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपर्स लिमिटेड

19.IRFC (इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन)

20. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड

21. जिंदल स्टील लिमिटेड

22.JSW एनर्जी लिमिटेड

23. कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड

24.KEI इंडस्ट्रीज लिमिटेड

25.KPIT टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

26. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC)

27. माइक्रोटेक डिवेलपर्स लिमिटेड

28.मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड

29.एनसीसी लिमिटेड

30.NHPC लिमिटेड

31.नायका, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड

32. ऑयल इंडिया लिमिटेड

33.वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड

34.पीबी फिनटेक लिमिटेड

35.पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड

36.प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड

37.SJVN लिमिटेड

38 सोना BLW प्रिसिजन प्रोजेक्ट्स लिमिटेड

39.सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड

40.टाटा इलेक्सी लिमिटेड

41.ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड

42.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

43.वरुण बेवरेजेज लिमिटेड

44.यस बैंक लिमिटेड

45.जोमैटो लिमिटेड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।