Rupee close- डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे की बढ़त के साथ 77.51 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि सोमवार के सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 4 पैसे की बढ़त देखने को मिली और यह 77.66 पर जाता नजर आया। आज रुपया 15 पैसे कमजोर होकर 77.55 के मुकाबले 77.70 के स्तर पर खुला था। वहीं शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 77.55 के स्तर पर बंद हुआ था।
Rupee Open- घरेलू इक्विटी मार्केट में पॉजिटिव शुरुआत और डॉलर में कमजोरी से रुपये को सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है। सोमवार के सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 4 पैसे की बढ़त देखने को मिली और यह 77.66 पर जाता नजर आया। फॉरेक्स डीलर्स का कहना है कि फॉरेन फंड के आउटफ्लो और अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी ने रुपये की बढ़त को सीमित कर दिया है।
बता दें कि आज रुपया 15 पैसे कमजोर होकर 77.55 के मुकाबले 77.70 के स्तर पर खुला था। वहीं शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 77.55 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.27 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 77.65 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 77.54 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं 13 मई को रुपया 77.44 के स्तर पर बंद हुआ था।
एफआईआई के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते हफ्ते एफआईआई ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 11,401.34 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने 9,472.91 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं मई महीने में अब तक एफआईआई ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 44,102.37 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने 36,208.27 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
घरेलू इक्विटी बाजार की चाल पर नजर डालें तो हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी 17300 के करीब कारोबार कर रहा है। INFOSYS, ICICI BANK, KOTAK BANK और एशियन पेंट्स ने जोश भरा है। बैंक निफ्टी आज OUTPERFORM कर रहा है। मिडकैप में भी रौनक देखने को मिल रही है। वहीं स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी घटने से मेटल शेयरों की तगड़ी पिटाई हो रही है। JSPL, टाटा स्टील, SAIL और JSW STEEL 10 से 15% तक गिरे है। JSPL के मैनेजमेंट ने CNBC-आवाज़ से कहा ड्यूटी बढ़ने से 20 लाख टन के ऑर्डर फंसे है। सरकार 3 महीने की राहत दे।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।