Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 83.25 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज सपाट रही । डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे मजबूत होकर 83.22 पर खुला था। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.23 के स्तर पर बंद हुआ। रुपये का डे हाई 83.25 पर कारोबार कर रहा था। जबकि डे लो 83.22 पर है। वहीं डॉलर इंडेक्स 106.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर का डे हाई 106.68 पर नजर आ रहा है। वहीं डॉलर इंडेक्स का डे लो 106.51 पर नजर आ रहा है।
सितंबर तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 4.3 फीसदी के अनुमान से अधिक है। इस बीच डॉलर इंडेक्स स्थिर बना हुआ है, जबकि 10 ईयर बॉन्ड यील्ड गिरकर 4.8590 फीसदी पर पहुंचा है।
कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त का रुख है हालांकि कीमतें पहले ही ऊपरी स्तरों से नीचे आ चुकी हैं और ब्रेंट 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है। दूसरी तरफ गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में हल्की गिरावट का रुख है। बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में हल्की नरमी देखने को मिली है।
30 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 5 फीसदी पर नजर आ रही है जबकि 10 ईयर बॉन्ड यील्ड 4.86 फीसदी के आसपास नजर आ रही है। वहीं 5 ईयर बॉन्ड यील्ड 4.81 फीसदी और 2 ईयर बॉन्ड यील्ड 5.06 फीसदी पर नजर आ रही है।
इस बीच डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी मे बढ़त देखने को मिल रही है। साउथ कोरिया करेंसी में 0.6 फीसदी, मलेशिया रिग्गिंत में 0.26 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं थाई बात , जापान येन और फिलीपींस पेसो में 0.15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं चाइना करेंसी और सिंगापुर डॉलर में 0.06 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।