Rupee Vs Dollar : कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और इजरायल-ईरान तनाव के बीच शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट देखने को मिला। भारतीय रुपया 66 पैसे गिरकर 86.18 प्रति डॉलर पर आ गया। जबकि गुरुवार को रुपया 85.60 के स्तर पर बंद हुआ था।
Rupee Vs Dollar : कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और इजरायल-ईरान तनाव के बीच शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट देखने को मिला। भारतीय रुपया 66 पैसे गिरकर 86.18 प्रति डॉलर पर आ गया। जबकि गुरुवार को रुपया 85.60 के स्तर पर बंद हुआ था।
सुबह के शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 9.01 प्रतिशत यानी 6.25 डॉलर बढ़कर 75.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र में 96.921 पर बंद होने के बाद 98.201 पर पहुंच गया।
इजरायल ने ईरान पर हवाई हमला किया। ईरान के न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया गया। तेहरान के रिहायशी इलाकों पर इजरायल का हमला किया। इजरायल में स्पेशल स्टेट ऑफ इमरजेंसी का ऐलान किया। यूएस ने कहा ईरान पर हमले के पीछे हमारा कोई हाथ नहीं। जबकि इजराइल ने कहा ईरान मिसाइल, ड्रोन हमले कर सकता है। इजरायल ने ऑपरेशन RISING LION लॉन्च किया। ईरान के संभावित खतरे को देखते ऑपरेशन हुए। RISING LION एक टारगेटेड ऑपरेशन है। संभावित खतरा खत्म होने तक ऑपरेशन जारी रहेगा।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, "मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के कारण भारतीय रुपये में गिरावट की उम्मीद थी। रुपये 85.70 से 86.25 के रेंज में कारोबार करता नजर आ सकता है, लेकिन यह एक्सपोर्ट्स के लिए अपनी प्राप्तियां बेचने का एक अवसर हो सकता है क्योंकि आरबीआई निश्चित रूप से रुपये में आई अस्थिरता को रोकने के लिए कदम उठाएगा। आयातकों को स्थिति के विकसित होने तक प्रतीक्षा करनी होगी।"
करेंसी ट्रेडर्स ने रायटर्स को दिए अपने बयान में कहा है कि "रुपये के लिए वास्तविक चिंता सिर्फ आज की तेल कीमतों में उछाल नहीं है , बल्कि मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की स्थिति में लगातार हो रही तेजी बनी हुई है।
इस बीच ईरान-इजरायल के बीच तनाव भारतीय बाजार पर भारी पड़ा है। निफ्टी 300 प्वाइंट फिसलकर 24600 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी भी 700 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं INDIA VIX करीब 10% उछलकर 15 के पार निकला है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।