डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 81.95 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 82.01 के स्तर पर खुला। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 81.99 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.50 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 0.02 पैसे मजबूत होकर 82.01 के स्तर पर नजर आ रहा था। स्टॉक का डे हाई 82.05 के स्तर पर है जबकि डे लो 82.00 पर है।
इस बीच अमेरिकी फेड की बैठक से पहले डॉलर इंडेक्स में तेजी लौटने लगी है। लगातार 6 दिनों तक 100 के स्तर के नीचे रहने के बाद कल 0.50% से ज्याद तेजी देखने को मिली। जिसके बाद डॉलर इंडेक्स 100.68 तक पहुंच गया। आज भी डॉलर इंडेक्स 100.54 के स्तर तक पहुंचा। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 100.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। डॉलर का डे हाई 100.82 पर है जबकि डे लो 100.75 पर नजर आ रहा है।
बता दें कि अमेरिका में 10 और 30 सालों की बॉन्ड यील्ड 4% के करीब बनी हुई है। 5 सालों की बॉन्ड यील्ड 4% के ऊपर और 2 सालों की यील्ड 5% के करीब बरकरार है।
इधर कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन तेजी बरकरार है। ब्रेंट अब भी $80 के ऊपर बना हुआ है वहीं WTI भी लगातार तीसरे दिन $76 के ऊपर कायम है। अगस्त से सप्लाई घटने की उम्मीद कीमतों को गिरने से रोक रहे हैं।वहीं 2023 की पहले 6 महीनों में चीन का कच्चे तेल का इंपोर्ट बढ़ा है। चीन ने कुल 1.14 करोड़ बैरल रोजाना का इंपोर्ट किया है। जिसमें 26 लाख बैरल रोजाना इंपोर्ट सिर्फ रूस से हुआ है। चीन का क्रूड इंपोर्ट पिछले साल के मुकाबले करीब 12% ज्यादा है।