Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया आज 34 पैसे कमजोर होकर 88.44 के स्तर पर बंद हुआ है। इंट्राडे में डॉलर के मुकाबले रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर जाता दिखा। रुपए ने आज के सत्र में 88.46 का रिकॉर्ड निचला स्तर भी छुआ। भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में रुपये की गिरावट को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई वोलैटिलिटी को कम करने के लिए डॉलर बेच सकता है। रुपये में कमजोरी ऐसे दिन आई है जब एशियाई मुद्राओं में भी गिरावट आई है। उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले हफ्ते ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। 11 सितंबर को एशियाई करेंसीज में मामूली गिरावट देखने को मिली है। दक्षिण कोरियाई वॉन 0.32 प्रतिशत, जापानी येन 0.30 प्रतिशत, सिंगापुर डॉलर 0.16 प्रतिशत और फिलीपीन पेसो 0.13 प्रतिशत गिरा है।
ट्रंप टैरिफ ने पहुंचाया नुकसान
ट्रंप द्वारा हाल ही में लगाए गए भारी टैरिफ ने भारत के निर्यात संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया है, जिससे रुपए की आगे की राह कमज़ोर हो गई है। निर्यातकों को समर्थन देने और घरेलू खपत को बढ़ावा देने के लिए,प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में जीएसटी में कटौती की है। ट्रंप और मोदी दोनों को ही उम्मीद है कि आगे भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ के मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा।
आगे कैसी रह सकती है रुपए की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के मिलेजुले रुझान और 97 के करीब पहुंचे मज़बूत डॉलर इंडेक्स के दबाव में बने रहने से रुपया 0.35% की गिरावट के साथ 88.40 के नीचे जाता दिखा। अमेरिकी रिटेल महंगा (CPI) के आंकड़ों पर नज़र बनी हुई है, जिससे डॉलर और रुपये में उतार-चढ़ाव आ सकता है। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहा, लेकिन यह निचले स्तरों पर बना हुआ है। इससे रुपए को कुछ सपोर्ट मिला। बाजार के सेंटीमेंट पर अमेरिका-भारत व्यापार समझौते के अपडेट का असर देखने को मिलेगा। फ़िलहाल,रुपए के लिए 87.85-88.10 के स्तर पर सपोर्ट और 88.55-88.70 के स्तर पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।