Credit Cards

Rupee Vs Dollar: ईरान और इजराइल सीजफायर से रुपया चढ़ा, 77 पैसे मजबूत होकर 85.98 पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम की उम्मीद के चलते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 65 पैसे की तेजी के साथ 86.13 पर पहुंच गया।

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 5:17 PM
Story continues below Advertisement
गलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 65 पैसे की तेजी के साथ 86.13 पर पहुंच गया।

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये में आज शानदार बढ़त देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 77 पैसे मजबूत होकर 85.98 पर बंद हुआ। बता दें कि कारोबारी दिन के दौरान रुपया दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा  और एक डॉलर का भाव 86/$ के नीचे फिसला ।  कारोबारी दिन के दौरान निचले स्तर से रुपया 28 पैसे मजबूत होकर कल के मुकाबले 79 पैसे मजबूत हुआ ।

गौरतलब है कि ईरान और इजराइल के बीच युद्ध विराम की उम्मीद के चलते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 65 पैसे की तेजी के साथ 86.13 पर पहुंच गया। फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार कमजोर डॉलर और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत शुरुआत से रुपए को और मजबूती मिली।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल और ईरान के बीच युद्धविराम का एलान किया है। अमेरिका ने कहा है कि युद्धविराम के प्रस्ताव पर ईरान ने समहति जताई है। पश्चिम एशिया में शांति बहाल होने से क्रूड कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 2.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।एक ही दिन में 13% से अधिक की गिरावट ने हाल के वर्षों का सबसे बड़ी डेली क्रैश दर्ज किया।


इटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में स्थानीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.07 पर खुला और अंत में 86.13 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 65 पैसे ज्यादा है।

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 5 महीने के निचले स्तर 86.78 पर बंद हुआ था।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, "ट्रंप ने रात में कहा कि इजराइल और ईरान के बीच युद्ध विराम हो गया है, जबकि ईरान ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि, बाजार ने इसे ध्यान में रखा है क्योंकि तेल 70 डॉलर से नीचे गिर गया है।"

उन्होंने कहा, "ट्रंप द्वारा युद्ध विराम की घोषणा के बाद USDINR लगभग 86.00 के स्तर पर पहुंच गया और 86.07 पर खुला। बाजार अब मंगलवार और बुधवार को FED प्रमुख पॉवेल की गवाही का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वह सीनेट और सदन को दरों में कटौती के बारे में संकेत दे सकते हैं।"

इस बीच घरेलू शेयर बाजार में सोमवार की गिरावट के बाद आज मंगलवार को फिक से तेजी लौटी और सेंसेक्स 930.7 अंक बढ़कर 82,827.49 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 278.95 अंक बढ़कर 25,250.85 पर पहुंच गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।