Get App

Sambhv Steel IPO Listings: 82 रुपये का शेयर ₹110 पर हुआ लिस्ट, निवेशकों को मिला 34% का मुनाफा

Sambhv Steel IPO Listings: सांभव स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री ली है। कंपनी के शेयर NSE पर 110 रुपये और BSE पर 110.10 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो कि इसके 82 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीब 34% प्रीमियम है। इस शानदार लिस्टिंग ने बाजार की उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया, क्योंकि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम केवल 14 रुपये यानी करीब 17% की तेजी का संकेत दे रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 10:21 AM
Sambhv Steel IPO Listings: 82 रुपये का शेयर ₹110 पर हुआ लिस्ट, निवेशकों को मिला 34% का मुनाफा
Sambhv Steel IPO Listings: कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 25 जून से 27 जून तक बोली के लिए खुला था

Sambhv Steel IPO Listings: सांभव स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री ली है। कंपनी के शेयर NSE पर 110 रुपये और BSE पर 110.10 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो कि इसके 82 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीब 34% प्रीमियम है। इस शानदार लिस्टिंग ने बाजार की उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया, क्योंकि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम केवल 14 रुपये यानी करीब 17% की तेजी का संकेत दे रहा था

कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 25 जून से 27 जून तक बोली के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड 77 से 82 रुपये प्रति शेयर था। इस IPO के जरिए कंपनी ने कुल 540 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें से 440 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू था, जबकि 100 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटरों ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री के लिए रखे थे।

एंकर निवेशकों से पहले ही मिला भरोसा

सांभव स्टील ट्यूब्स ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले ही करीब 161.25 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए थे। जिन एंकर निवेशकों ने इसमें हिस्सेदारी ली है, उनमें व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, नुवामा एसेट मैनेजमेंट, नोमुरा सिंगापुर, सिटीग्रुप ग्लोबल और बीएनपी परिबा आदि शामिल हैं।

कर्ज को घटाने की तैयारी

कंपनी ने बताया कि IPO में फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए गए रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के िलए किया जाएगा। FY24 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर 619.14 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसे कम करने की योजना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें