दिग्गज फंड मैनेजर समीर अरोड़ा ने जून में कौन से नए शेयर खरीदे, किनमें बढ़ाया निवेश; किसे बेचा?

Samir Arora Portfolio: हेलिओस म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड केएसेट्स अंडर मैनेजमेंट का आंकड़ा लगभग 3,471 करोड़ रुपये है। मिड-कैप फंड के मामले में पोर्टफोलियो में हिताची एनर्जी इंडिया के लगभग 347.72 लाख रुपये मूल्य के 1,738 शेयर शामिल हैं

अपडेटेड Jul 13, 2025 पर 5:11 PM
Story continues below Advertisement
फ्लेक्सी कैप फंड की कैश होल्डिंग्स जून 2025 में बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई।

दिग्गज फंड मैनेजर समीर अरोड़ा के हेलिओस म्यूचुअल फंड ने जून महीने में कई शेयरों में अपनी होल्डिंग बढ़ाई। कुछ नए शेयरों को पोर्टफोलियो में एड किया तो वहीं कुछ में पूरी शेयरहोल्डिंग बेचकर एग्जिट कर लिया। फ्लेक्सी कैप फंड की कैश होल्डिंग्स जून 2025 में बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई। मई में यह 1.08 प्रतिशत थी। फंड के AUM यानि एसेट्स अंडर मैनेजमेंट का आंकड़ा लगभग 3,471 करोड़ रुपये है। वर्तमान में, पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी होल्डिंग्स अदाणी पोर्ट्स, ICICI Bank, HDFC Bank और जोमैटो की पेरेंट कंपनी एटरनल की हैं। इस फंड के पोर्टफोलियो में जून में क्या बदलाव हुए, आइए जानते हैं...

जून में पोर्टफोलियो में कौन से नए शेयर किए एड

Swiggy: फ्लेक्सी कैप फंड ने स्विगी के 46,220 शेयर खरीदे। इस शेयर की वर्तमान में कीमत बीएसई पर 385.15 रुपये है। यह एक महीने में 8 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है।


Vishal Mega Mart: फंड ने विशाल मेगा मार्ट के 33.47 लाख शेयरों को पोर्टफोलियो में एड किया। शेयर की मौजूदा कीमत बीएसई पर 133.55 रुपये है।

Niva Bupa Health Insurance Company: इस स्टॉक के मामले में 29.01 लाख शेयर खरीदे गए, जो पोर्टफोलियो का 0.68 प्रतिशत है। पिछले एक महीने में इस शेयर में लगभग 8.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Siemens Energy India: इस स्टॉक को 18.16 लाख शेयरों के साथ पोर्टफोलियो में एड किया गया है। यह फंड हाउस के एयूएम में 1.56 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। पिछले एक महीने में इस शेयर में 16 प्रतिशत से अधिक की मजबूत वृद्धि देखी गई है।

इन शेयरों से किया एग्जिट

BLS International Services: फ्लेक्सी कैप फंड ने जून में इस शेयर से पूरी तरह एग्जिट कर लिया, यानि कि अपनी पूरी शेयरहोल्डिंग बेच दी। मई में फंड के पास BLS इंटरनेशनल के 6.50 लाख शेयर थे।

The Federal Bank: फंड के पास मई में इस बैंक के 21.85 लाख शेयर थे। लेकिन जून में इसमें भी पूरी शेयरहोल्डिंग बेच दी गई।

इन शेयरों में बढ़ाई होल्डिंग

Bajaj Finance: फंड ने जून के दौरान इस शेयर में होल्डिंग को 950 प्रतिशत बढ़ाया। पहले फंड हाउस के पास 1.07 लाख शेयर थे, जो कि बढ़कर 11.27 लाख हो गए। इस स्टॉक की एयूएम में हिस्सेदारी 3.04 प्रतिशत है। इस शेयर का कारोबार इस महीने के दौरान स्थिर रहा।

NBCC (India): फंड हाउस ने इस स्टॉक में होल्डिंग को 16.20 लाख शेयरों से 49.93 प्रतिशत बढ़ाकर 24.29 लाख शेयर कर लिया है। यह एयूएम में 0.86 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। पिछले एक महीने में इस शेयर में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Delhivery: होल्डिंग 8.88 लाख शेयरों से बढ़ाकर 13.51 लाख शेयर कर ली गई है, यानि कि 52.12 प्रतिशत की वृद्धि। पिछले एक महीने में इस शेयर में लगभग 14 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

Motilal Oswal Financial Services: हेलिओस एमएफ फ्लेक्सी कैप फंड की होल्डिंग 7.24 लाख शेयरों से 8.12 प्रतिशत बढ़कर 7.83 लाख शेयर हो गई है। पिछले महीने इस शेयर में लगभग 14 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

DLF: इस शेयर में हिस्सेदारी को 7.26 लाख शेयरों से बढ़ाकर 9.54 लाख शेयर किया गया। इसका मतलब है कि 31.37% की वृद्धि। पिछले एक महीने में इस शेयर में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Hitachi Energy India: इस स्टॉक के मामले में होल्डिंग को 6,083 शेयरों से बढ़ाकर 6,258 शेयर किया गया है। पिछले एक महीने में इस शेयर में 5 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

Stocks to Watch: सोमवार, 14 जुलाई को इन 14 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

इस एक शेयर में घटाई हिस्सेदारी

State Bank of India: फंड ने देश के सबसे बड़े बैंक में अपनी शेयरहोल्डिंग को 11.5 लाख शेयरों से 18.32 प्रतिशत घटाकर 9.40 लाख शेयर कर दिया है। अब यह एयूएम में 2.22 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। पिछले महीने इस शेयर में 2 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

हेलिओस के अन्य फंड्स

मिड-कैप फंड के मामले में पोर्टफोलियो में हिताची एनर्जी इंडिया के लगभग 347.72 लाख रुपये मूल्य के 1,738 शेयर शामिल हैं। दूसरी सबसे बड़ी हिस्सेदारी मुथूट फाइनेंस की है, जिसके 342.73 लाख रुपये के 13,062 शेयर हैं। सीमेंस एनर्जी इंडिया के 337.85 लाख रुपये के 11,353 शेयर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के 320.28 लाख रुपये के 73,116 शेयर हैं। मिड-कैप फंड की जून महीने के लिए कैश होल्डिंग बढ़कर 3.65 प्रतिशत हो गई, मई में यह 3.17 प्रतिशत थी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 13, 2025 3:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।