Top 4 Intraday Stocks: - निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 प्वाइंट के दबाव के साथ 25150 के करीब कारोबार करता नजर आया। बैंक निफ्टी करीब 200 प्वाइंट नीचे फिसल गया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी नरमी के साथ कारोबार दिखाई दिया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने संवर्धन मदरसन पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने मैक्स हेल्थकेयर पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए मझगांव डॉक पर दांव लगाया। जबकि मयूरेश जोशी ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Samvardhana Motherson
ashishbahety.com के आशीष बहेती ने Samvardhana Motherson के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 102.50 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 1.55 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 2.5 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 0.80 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Max Healthcare पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Max Healthcare में 1277 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1300 से 1310 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1265 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः - Mazagon Dock
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने Mazagon Dock पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Mazagon Dock में 2970 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3050 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2932 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Aditya Birla Sun Life AMC
Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से Aditya Birla Sun Life AMC का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Aditya Birla Sun Life AMC के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 872 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)