Sanstar Share Listing: प्लांट्स बेस्ड स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट बनाने वाली Sanstar की 26 जुलाई को शेयर बाजार में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। शेयर BSE पर IPO के अपर प्राइस बैंड 95 रुपये से 12 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 106.40 रुपये और NSE पर 14.7 प्रीमियम के साथ 109 रुपये पर लिस्ट हुआ। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर लिस्टिंग प्राइस से 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 115.09 रुपये और NSE पर करीब 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 115.19 रुपये पर सेटल हुआ। IPO के अपर प्राइस बैंड से शेयर 21 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ है।
कंपनी का 510.15 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 19 जुलाई को खुला और 23 जुलाई को क्लोज हो गया। यह कुल 82.99 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस के लिए रिजर्व हिस्सा 145.68 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 136.49 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 24.23 गुना सब्सक्राइब हुआ। IPO से पहले Sanstar ने एंकर इनवेस्टर्स से 153.05 करोड़ रुपये जुटाए। IPO के लिए प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 150 शेयर था।
Sanstar Limited की शुरुआत 1982 में हुई थी। यह प्लांट बेस्ड स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट के साथ-साथ फूड, पेट फूड के लिए इंग्रीडिएंट सॉल्यूशंस भी बनाती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लिक्विड ग्लूकोज, ड्राइड ग्लूकोज सॉलिड्स, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, डेक्सट्रोज मोनोहाइड्रेट, देशी मक्का स्टार्च, मॉडिफाइड मक्का स्टार्च, और बाई-प्रोडक्ट जैसे कि जर्म, ग्लूटन, फाइबर और फोर्टिफाइड प्रोटीन शामिल हैं। कंपनी के प्रमोटर गौतमचंद सोहनलाल चौधरी, संभव गौतम चौधरी और श्रेयांस गौतम चौधरी हैं।
Sanstar की वित्तीय स्थिति
कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 10.58 प्रतिशत गिरकर 1,081.68 करोड़ रुपये पर आ गया। वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू 1,209.67 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा 59.71 प्रतिशत बढ़कर 66.77 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 41.81 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।