SBI Cards Share: NCD के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, 18 सितंबर को होगी बोर्ड की मीटिंग

SBI Cards NCD: पिछले एक महीने में एसबीआई कार्ड्स के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक ने करीब 4 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले 4 साल में इसके निवेशकों को 5 फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ है

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 8:51 PM
Story continues below Advertisement
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर यानी NCD के जरिए फंड जुटाने की तैयारी में है।

SBI Cards share price: क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर यानी NCD के जरिए फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार, 18 सितंबर 2024 को होने वाली है। इस बैठक में ₹5000 करोड़ तक का फंड जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने आज 12 सितंबर को यह जानकारी दी। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 0.74 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 802.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 76,298 रुपये है।

SBI Cards का बयान

एसबीआई कार्ड्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह फंड एक निश्चित अवधि में एक या अधिक किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से जुटाई जाएगी। स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल की गई जानकारी के अनुसार, "हम आपको सूचित करते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार, 18 सितंबर 2024 को होने वाली है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ, एक निश्चित अवधि में एक या अधिक किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से कुल ₹5,000 करोड़ के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करके धनराशि जुटाने के प्रस्ताव पर विचार और अप्रुवल किया जाएगा।"


SBI Cards के तिमाही नतीजे

एसबीआई कार्ड्स ने 30 जून 2024 को समाप्त पहली तिमाही में 0.2% की सालाना वृद्धि के साथ ₹594.5 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹593.3 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू 11.4% बढ़कर 4,358.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 3,911.9 करोड़ रुपये था।

SBI Cards के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में एसबीआई कार्ड्स के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक ने करीब 4 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले 4 साल में इसके निवेशकों को 5 फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 12, 2024 8:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।