SBI Cards share price: क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर यानी NCD के जरिए फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार, 18 सितंबर 2024 को होने वाली है। इस बैठक में ₹5000 करोड़ तक का फंड जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने आज 12 सितंबर को यह जानकारी दी। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 0.74 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 802.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 76,298 रुपये है।