BTST/STBT Calls for Wednesday : बाजार में आज चौतरफा खरीदारी रही। कल की भारी गिरावट के बाद मार्केट ने जोरदार तरीक से कमबैक किया। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1.5% की बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। निफ्टी 374 प्वाइंट चढ़ा तो सेंसेक्स में 1089 प्वाइंट की तेजी दिखी। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। इसके अलावा रियल्टी, PSU बैंक इंडेक्स में करीब 2.5% तक की शानदार तेजी देखी गई। निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी देखी गई। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - SBI Life
प्रकाश गाबा ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एसबीआई लाइफ में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1484 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1520 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1472 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
मानस जायसवाल ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए जीएमआर एयरपोर्ट्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 85.27 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 88 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 83.90 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल - Chola Invest
कविता जैन ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए चोला इनवेस्ट में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1462 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1510 से 1520 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 1445 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
JM Financial की सोनी पटनायक का BTST कॉल कॉल - Apollo Hospitals
सोनी पटनायक ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए अपोलो हॉस्पिटल्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 6773 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 6900-6950 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 6700 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का STBT कॉल - KPIT Technology
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने बुधवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए केपीआईटी टेक्नोलॉजी में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1112 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1080 से 1075 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1136 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)