SBI Life March Quarter Results: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कुल प्रीमियम आय में 5.1 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 23,860 करोड़ रुपये रह गई। फर्स्ट ईयर प्रीमियम में 7.3 प्रतिशत की बढ़त रही और यह 4,858.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं रिन्यूअल प्रीमियम 12.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 14,680 करोड़ रुपये हो गया। सिंगल प्रीमियम 4,462.55 करोड़ रुपये के रहे, जो वित्त वर्ष 2024 की समान तिमाही में 7,709.56 करोड़ रुपये के थे।
मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 813.51 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले लगभग 811 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान कुल प्रीमियम आय में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 84,059.83 करोड़ रुपये हो गई। रिन्यूअल प्रीमियम आय में 10.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 49,407.79 करोड़ रुपये हो गई।
SBI Life का शेयर 2 सप्ताह में 8 प्रतिशत चढ़ा
SBI लाइफ का शेयर 24 अप्रैल को BSE पर 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1608.85 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.61 लाख करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 15 प्रतिशत और केवल 2 सप्ताह में 8 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 55.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।