SBI का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

NIFTY में 24200, 24300 और 24400 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 24100, 24000 और 23900 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 52000, 52200 और 52500 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51800, 51600 और 51500 के स्तर पर नजर आये

अपडेटेड Nov 12, 2024 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
SBI पर मार्केट एक्सपर्ट असित बरन पाती ने 830 के स्ट्राइक वाली पुट में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ की बात करें तो गेल, एमसीएक्स, अशोक लीलैंड, कमिंस, मैरिको और वोल्टाज के शेयर लाल निशान में दिखाई दिये। दूसरी तरफ रैमको सीमेट्स, पीवीआर आयनॉक्स, बीपीसीएल, ट्रेंट, एलएंडटी टेक सर्विसेस, जुबिलेंट फूड, यूपीएल, इप्का लैब्स और एचपीसीएल के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। निफ्टी में भारती एयरटेल, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, एडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच आज असित बरन पाती ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24200, 24300 और 24400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24100, 24000 और 23900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 52000, 52200 और 52500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51800, 51600 और 51500 के स्तर पर नजर आये।


सिर्फ 1 दिन में 3% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

मार्केट एक्सपर्ट असित बरन पाती के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Britannia Future : बेचें - 5165 रुपये, टारगेट - 5000 रुपये, स्टॉपलॉस - 5220 रुपये

L&T Tech Services Future : खरीदें - 5382 रुपये, टारगेट - 5500 रुपये, स्टॉपलॉस - 5290 रुपये

Coforge Future : खरीदें - 8153 रुपये, टारगेट - 8300 रुपये, स्टॉपलॉस - 8100 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः SBI

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए मार्केट एक्सपर्ट असित बरन पाती ने कहा कि उन्होंने SBI पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि SBI की नवंबर की एक्सपायरी वाली 830 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने की सलाह दी। असित बरन पाती ने कहा कि इसमें 10 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 16/18 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 7 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।