Credit Cards

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

IGL पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कल नेचुरल गैस की प्राइस कैपिंग पर फैसला हो सकता है। प्राइस कैपिंग पर किरीट पारेख कमिटी की सिफारिशों पर मुहर लगना संभव है। $4 से $6/mmBtu गैस प्राइस कैपिंग की सिफारिशों पर कल कैबिनेट मुहर लगा सकती है। वहीं अमेरिका में नेचुरल गैस मार्च में अब तक 19% गिरा चुका है

अपडेटेड Mar 28, 2023 पर 8:22 AM
Story continues below Advertisement
SJVN पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उन्होंने कहा है कि कंपनी को इंटरनेशनल को-ऑपरेशन के लिए जापान बैंक से 915 करोड़ की ग्रीन फाइनेंसिंग मिली
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कच्चे तेल की कीमतों में 4 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं ब्रेंट का भाव इराक के कुर्दिस्तान से सप्लाई थमने से 78 डॉलर के पार निकल गया। लेकिन सोने में नरमी नजर आ रही है। COMEX GOLD एक प्रतिशत फिसल गया है। वहीं कल कैबिनेट नेचुरल गैस की प्राइस cap पर मुहर लगा सकती है। किरीट पारेख कमिटी ने फ्लोर प्राइस 4 डॉलर और साढ़े 6 डॉलर प्रति mmBtu की सिलिंग लगाने की सिफारिश की है। ऐसा होने पर सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन समेत फर्टिलाइजर कंपनियों को मोटा फायदा होगा। जबकि ONGC, OIL INDIA को बड़ा नुकसान हो सकता है। लिहाजा ये स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं स्टॉक्स के नाम-

    यतिन मोता की टीम

    1. ADITYA BIRLA CAPITAL (GREEN)

    AB कैपिटल अपनी इंश्योरेंस ब्रोकरेज यूनिट बेचेगी। AB इंश्योरेंस ब्रोकर्स में पूरा हिस्सा बेचने को मंजूरी मिली। कंपनी 455 करोड़ रुपये में पूरी हिस्सेदारी बेचेगी।


    2. DILIP BUILDCON (GREEN)

    आंध्र प्रदेश में NHAI के हाइवे प्रोजेक्ट के लिए कंपनी L1 बिडर घोषित हुई। कंपनी ने 780 करोड़ के हाईवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई

    3. LEMON TREE (GREEN)

    कंपनी ने केरल में 42 कमरों का होटल खोला

    4. SJVN (GREEN)

    जापान बैंक से 915 करोड़ की ग्रीन फाइनेंसिंग मिली। इंटरनेशनल को-ऑपरेशन के लिए ग्रीन फाइनेंसिंग मिली

    5. PNC INFRATECH (GREEN)

    कंपनी ने 819 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई

    6. KALYAN JEWELLERS (RED)

    सूत्रों के मुताबिक हाईडेल इंवेस्टमेंट कंपनी में 2.5% हिस्सेदारी बेचेगी। हाईडेल 110 रुपये/शेयर के भाव पर हिस्सेदारी बेच सकती है। हार्डटेल ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी बेच सकती है

    7. ALLCARGO LOGISTICS (GREEN)

    GATI-KINTETSU एक्सप्रेस में 30% हिस्से का अधिग्रहण किया है। कंपनी 406.70 करोड़ में 30% हिस्सा खरीदा।

    8. GATI (GREEN)

    अधिग्रहण की खबर से कंपनी के शेयर में तेजी नजर आ सकती है

    9. PHOENIX MILLS (GREEN)

    CPP इंवेस्टमेंट ने Plutocrat में दूसरे फेज का निवेश किया। Plutocrat कमर्शियल रियल एस्टेट में 160 करोड़ रुपये का निवेश किया है। CPP इंवेस्टमेंट, फिनिक्स मिल्स की सब्सिडियरी है। नवंबर 2021 में पहले चरण में 787 करोड़ रुपये का निवेश किया था

    10. CLSA On Dalmia Bharat

    शेयर पर CLSA की आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 2170 रुपये/शेयर तय किया है

    Shares to BUY: मोतीलाल ओसवाल के 5 पसंदीदा शेयर, मिल सकता है 42% तक का तगड़ा रिटर्न

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- IGL (Green)

    नेचुरल गैस की प्राइस कैपिंग पर कल फैसला संभव है। किरीट पारेख कमिटी की सिफारिशों पर मुहर लग सकती है। कल कैबिनेट $4 से $6/mmBtu गैस प्राइस कैपिंग की सिफारिशों पर मुहर लगा सकती है। US में नेचुरल गैस का भाव $2.50/MMBtu के नीचे कायम है। नेचुरल गैस US में मार्च में अब तक 19% गिरा चुका है

    2- MGL (Green)

    नेचुरल गैस की प्राइस कैपिंग पर कल फैसला संभव है। किरीट पारेख कमिटी की सिफारिशों पर मुहर लग सकती है। कल कैबिनेट $4 से $6/mmBtu गैस प्राइस कैपिंग की सिफारिशों पर मुहर लगा सकती है। US में नेचुरल गैस का भाव $2.50/MMBtu के नीचे कायम है। नेचुरल गैस US में मार्च में अब तक 19% गिरा चुका है

    3- GUJARAT GAS (Green)

    नेचुरल गैस की प्राइस कैपिंग पर कल फैसला संभव है। किरीट पारेख कमिटी की सिफारिशों पर मुहर लग सकती है। कल कैबिनेट $4 से $6/mmBtu गैस प्राइस कैपिंग की सिफारिशों पर मुहर लगा सकती है। US में नेचुरल गैस का भाव $2.50/MMBtu के नीचे कायम है। नेचुरल गैस US में मार्च में अब तक 19% गिरा चुका है

    4- NFL (Green)

    नेचुरल गैस की प्राइस कैपिंग पर कल फैसला संभव है। किरीट पारेख कमिटी की सिफारिशों पर मुहर लग सकती है। कल कैबिनेट $4 से $6/mmBtu गैस प्राइस कैपिंग की सिफारिशों पर मुहर लगा सकती है। US में नेचुरल गैस का भाव $2.50/MMBtu के नीचे कायम है। नेचुरल गैस US में मार्च में अब तक 19% गिरा चुका है

    5- MADRAS FERTILISER (Green)

    नेचुरल गैस की प्राइस कैपिंग पर कल फैसला संभव है। किरीट पारेख कमिटी की सिफारिशों पर मुहर लग सकती है। कल कैबिनेट $4 से $6/mmBtu गैस प्राइस कैपिंग की सिफारिशों पर मुहर लगा सकती है। US में नेचुरल गैस का भाव $2.50/MMBtu के नीचे कायम है। नेचुरल गैस US में मार्च में अब तक 19% गिरा चुका है

    6-RCF (Green)

    नेचुरल गैस की प्राइस कैपिंग पर कल फैसला संभव है। किरीट पारेख कमिटी की सिफारिशों पर मुहर लग सकती है। कल कैबिनेट $4 से $6/mmBtu गैस प्राइस कैपिंग की सिफारिशों पर मुहर लगा सकती है। US में नेचुरल गैस का भाव $2.50/MMBtu के नीचे कायम है। नेचुरल गैस US में मार्च में अब तक 19% गिरा चुका है

    7- ONGC (Red)

    नेचुरल गैस की प्राइस कैपिंग पर कल फैसला संभव है। किरीट पारेख कमिटी की सिफारिशों पर मुहर लग सकती है। कल कैबिनेट $4 से $6/mmBtu गैस प्राइस कैपिंग की सिफारिशों पर मुहर लगा सकती है। US में नेचुरल गैस का भाव $2.50/MMBtu के नीचे कायम है। नेचुरल गैस US में मार्च में अब तक 19% गिरा चुका है

    8- OIL (Red)

    नेचुरल गैस की प्राइस कैपिंग पर कल फैसला संभव है। किरीट पारेख कमिटी की सिफारिशों पर मुहर लग सकती है। कल कैबिनेट $4 से $6/mmBtu गैस प्राइस कैपिंग की सिफारिशों पर मुहर लगा सकती है। US में नेचुरल गैस का भाव $2.50/MMBtu के नीचे कायम है। नेचुरल गैस US में मार्च में अब तक 19% गिरा चुका है

    9- TECH MAHINDRA (Red)

    शेयर पर CITI की न्यूट्रल रेटिंग है। ब्रोकरेज ने लक्ष्य 1120 रुपये/शेयर तय किया है

    10- HERO MOTO (Red)

    कोटक ने शेयर रेटिंग घटाई है। इसके शेयर का लक्ष्य 2400 रुपये/शेयर तय किया है

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।