Credit Cards

Shares to BUY: मोतीलाल ओसवाल के 5 पसंदीदा शेयर, मिल सकता है 42% तक का तगड़ा रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के मुताबिक इस अस्थिर बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं, जो अपने निवेशकों को 20% से 42% तक का शानदार मुनाफा दिला सकते हैं। इन शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), गेल इंडिया (Gail India), कोल इंडिया (Coal India), इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) और क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन (Craftsman Automation) शामिल हैं

अपडेटेड Mar 27, 2023 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement
मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया के शेयर को 275.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सलाह दिया

शेयर बाजार में इस साल की शुरुआत से ही उठा-पटक जारी है। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) इस साल अबतक 2.22% गिर चुका है। इस गिरावट के पीछे विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और ग्लोबल लेवल पर बिगड़ते आर्थिक हालात सहित कई वजहें शामिल हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के मुताबिक इस अस्थिर बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं, जो अपने निवेशकों को 20% से 42% तक का शानदार मुनाफा दिला सकते हैं। इन शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), गेल इंडिया (Gail India), कोल इंडिया (Coal India), इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) और क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन (Craftsman Automation) शामिल हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

ब्रोकरेज ने कहा कि SBI का मार्जिन आउटलुक बेहतर दिख रहा है और ग्लोबल लेवल पर मौजूदा संकट का भारतीय बैंकों खासतौर से SBI पर कोई असर नहीं होगा। ब्रोकरेज ने SBI को 725 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके मौजूदा बाजार से भाव से करीब 42.12% अधिक है।

गेल इंडिया (Gail India)


ब्रोकरेज ने कहा कि PNGRB ने हाल ही में गेल के लिए टैरिफ को बढ़ाकर 58.6 रुपये प्रति mmBtu कर दिया है। इसके चलते गेल का ऑपरेटिंग प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 134 अरब रुपये पहुंच सकता है, जिसके अभीतक 116 अरब रुपये रहने का अनुमान था। इसके साथ ही मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 147.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सलाह दिया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 41.48 फीसदी अधिक है।

कोल इंडिया (Coal India)

ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत घरेलू मांग, 1 अरब टन के उत्पादन का बढ़ा लक्ष्य और बेहतर ई-नीलामी प्रीमियम के चलते निकट अवधि में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा सकता है। मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया के शेयर को 275.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सलाह दिया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 31.96% अधिक है।

यह भी पढ़ें- बंद हो जाएगी Voda Idea? अगले साल चुनाव ने और बिगाड़ दी स्थिति, समझें क्या है इलेक्शन कनेक्शन

इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank)

ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक अपनी लोन बुक में विविधता के साथ ग्रोथ पर फोकस कर रहा है। स्मॉल फाइनेंस बैंक (SBL), व्हीकल फाइनेंस, MFI और हाउसिंग फाइनेंस पर इसका अधिक फोकस हैं। हमें वित्त वर्ष 2023 से 2025 के बीच इसके लोन बुक में 26% सीएजीआर की दर से ग्रोथ का अनुमान है।

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन (Craftsman Automation)

इस कंपनी ने हाल ही में कार कंपनियों के लिए एल्युमिनियम सिलिडेंर हेड बनाने वाली कंपनी DR Axion का 375 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को वाजिब कीमत पर अच्छा डील मिला है और यह इसके कारोबार को बढ़ाने में मदद कर सकता है। मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 3925.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दिया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 30.34 फीसदी अधिक है।

डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।