SEBI Investor Survey : सेबी ने बेहद चौकाने वाला सर्वे जारी किया है। इससे पता चल रहा है कि इतने बड़े देश में सिर्फ चंद लोग ही इक्विटी में निवेश कर रहे हैं। वहीं FNO को लेकर तो और ही बुरा हाल है। SEBI के इस दिलचस्प इनवेस्टर सर्वे का सैंपल साइज 90 हजार है। इसमें सभी राज्यों और UTs के लोग शामिल हैं। 400 शहर सर्वे में शामिल किए गए हैं। इस सर्वे से पता चलता है कि केवल 10 फीसदी लोग ही मार्केट में निवेश करते हैं। इस कम निवेश की वजह जानकारी का अभाव और डर है।
80 फीसदी लोग कम जोखिम वाले प्रोडक्ट पर करते हैं भरोसा
इस सर्वे से पता चलता है कि 80 फीसदी लोग कम जोखिम वाले प्रोडक्ट पर भरोसा करते हैं और देश के 1 फीसदी लोग ही F&O में ट्रेडिंग करते हैं। मौजूदा निवेशकों में से 40 फीसदी ने बीते एक साल में कोई निवेश नहीं किया है। इससे यह भी पता है कि तमाम लोगों के इक्विटी बाजार की जानकारी है लेकिन ने निवेश से दूरी बनाए हुए है। 63 फीसदी लोगों को इसकी जानकारी है लेकिन इसमें से सिर्फ 9.5 लोग निवेश करते हैं।
इस सर्वे से पता चलता है कि देश के शहरी इलाके के 15 फीसदी और ग्रामीण के सिर्फ 6 फीसदी लोग निवेश करते हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा लोग मार्केट में निवेश करते है। दिल्ली में 20.7 फीसदी, अंडमान निकोबार में 17.1 फीसदी, महाराष्ट्र में 17 फीसदी, गोवा में 15.5 फीसदी और गुजरात में 15.4 फीसदी लोग निवेश करते हैं।
मार्केट में कहां सबसे ज्यादा निवेश
मार्केट में कहां सबसे ज्यादा निवेश होता है इस पर नजर डालें तो इस सर्वे के मुताबिक MF/ETF में सबसे ज्यादा 6.7 फीसदी लोग निवेश करते हैं। उसके बाद शेयरों में 5.3 फीसदी लोग निवेश करते हैं। F&O में सिर्फ 1 फीसदी लोग निवेश करते है। REITS/Invits में भी 1 फीसदी लोग ही निवेश करते हैं।