बंद हो जाएगी Voda Idea? अगले साल चुनाव ने और बिगाड़ दी स्थिति, समझें क्या है इलेक्शन कनेक्शन

वित्तीय दबावों से जूझ रही वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में अगले साल लोकसभा चुनाव के चलते बिकवाली का दबाव दिख रहा है। आज इंट्रा-डे में यह एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया था। शेयरों की गिरावट के पीछे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का कनेक्शन चौंकाने वाला तो है लेकिन इसकी सॉलिड वजह भी है। वजह इतनी तगड़ी है कि यह कंपनी बंद भी हो सकती है

अपडेटेड Mar 27, 2023 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक टैरिफ हाइक या फंड जुटाने में देरी के चलते Vodafone Idea की स्थिति इतनी खराब हो सकती है कि इसे बंद करने की नौबत आ जाए।।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Vodafone Idea Share Price: वित्तीय दबावों से जूझ रही वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर अगले साल चुनाव के चलते आज तीन फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में तो यह एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया था। शेयरों की गिरावट के पीछे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का कनेक्शन चौंकाने वाला तो है लेकिन इसकी सॉलिड वजह भी है। वजह ये है कि घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज का आकलन लगाया है कि वोडाफोन आइडिया समेत टेलीकॉम सेक्टर के टैरिफ में बढ़ोतरी अब चुनाव बाद ही हो सकती है। इसके शेयर आज बीएसई पर 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ 6.04 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसके शेयरों का एक साल का निचला स्तर 6.00 रुपये और एक साल का हाई 11.55 रुपये है।

    देरी से सबसे तगड़ा झटका Vodafone Idea को

    वोडाफोन आइडिया के शेयरों में टैरिफ हाइक में देरी के चलते दबाव दिख रहा है। हालांकि अब ब्रोकरेज फर्म ने अनुमान लगाया है कि अगले साल चुनाव के बाद ही इसका टैरिफ बढ़ सकता है। कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक टैरिफ हाइक में देरी का सबसे तगड़ा झटका वोडाफोन आइडिया को ही लगेगा क्योंकि यह पहले से ही दिक्कतों से जूझ रही है। वहीं पिछले महीने फरवरी में गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने अनुमान लगाया था कि इस साल 2023 के मध्य में टैरिफ हाइक हो सकता है।


    Multibagger Stock: टायर कंपनी ने बना दिया करोड़पति, अब भी तेजी के ट्रैक पर है शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

    बंद भी हो सकती है वोडाफोन आइडिया

    कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक आने वाले 12 महीनों में वोडाफोन आइडिया के पास 5500 करोड़ रुपये की नगदी घट सकती है। ब्रोकरेज फर्म का यह भी अनुमान है कि टैरिफ हाइक या फंड जुटाने में देरी के चलते वोडाफोन आइडिया की स्थिति इतनी खराब हो सकती है कि इसे बंद करने की नौबत आ जाए। इसके अलावा इसका यह भी मानना है कि टैरिफ हाइक में देरी के चलते मार्केट में सिर्फ दो टेलीकॉम कंपनियों-रिलायंस जियो और एयरटेल की मौजूदगी रहेगी।

    चीन लौटे Alibaba के फाउंडर Jack Ma, अपने स्कूल के टीचर्स-स्टूडेंट्स से ChatGPT पर की चर्चा

    गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि वोडा-आइडिया को तत्काल नगदी राहत नहीं मिलने वाली है और वित्त वर्ष 2025-26 में इसी स्थिति में सुधार दिख सकता है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक इसे 800-1000 करोड़ डॉलर की पूंजी की जरूरत है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।