चीन लौटे Alibaba के फाउंडर Jack Ma, अपने स्कूल के टीचर्स-स्टूडेंट्स से ChatGPT पर की चर्चा

करीब तीन साल पहले वर्ष 2020 में एंट ग्रुप की लिस्टिंग प्रोसेस के दौरान जैक मा ने चीन के रेगुलेटर्स की आलोचना कर दी थी। इसके बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई। चाइनीज रेगुलेटर्स की आलोचना के बाद उनकी सार्वजनिक मंचों पर उपस्थिति ही कभी-कभार रही। इसे लेकर काफी अफवाहें भी उड़ी थीं। अब वह एक बार फिर चीन में हैं

अपडेटेड Mar 28, 2023 पर 3:28 PM
Story continues below Advertisement
Alibaba के चेयरमैन पद से से Jack Ma ने करीब चार साल पहले 2019 में अपने 55वें जन्मदिन पर इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही वह एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी सीखने के लिए अलग-अलग देशों का दौरा कर रहे हैं।

ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अलीबाबा (Alibaba) के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) एक बार फिर चीन में हैं। एक साल से भी लंबे समय तक वह चीन से बाहर ही थे और अब चीन लौटकर उन्होंने हांग्जो शहर के एक स्कूल का दौरा किया। इस स्कूल की शुरुआत भी उन्होंने ही की थी और हांग्जो अलीबाबा का होमटाउन है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैक मा सोमवार को यूंगू स्कूल के टीचर्स और स्टूडेंट्स से मुलाकात की। उन्होंने यहां पर शिक्षा से जुड़े मसलों और चैटजीपीटी (ChatGPT) तकनीक को लेकर बातचीत की। इस स्कूल की 2017 में खोला गया था और यहां किंडरगार्टन से हाईस्कूल तक की पढ़ाई होती है।

Paytm में खत्म हुई चाइनीज कंपनी की हिस्सेदारी, Alibaba ने बेच दिए अपने पूरे शेयर

लंबे समय बाद चीन लौटे Jack Ma

अलीबाबा के चेयरमैन पद से से उन्होंने करीब चार साल पहले 2019 में अपने 55वें जन्मदिन पर इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही वह एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी सीखने के लिए अलग-अलग देशों का दौरा कर रहे हैं। हालांकि उनकी गतिविधियों पर चीन सरकार की लगातार निगाह बनी हुई है। जैक मा एक साल के लंबे समय बाद चीन लौटे हैं। इससे पहले वह हॉन्ग कॉन्ग में भी गए थे। वहां उन्होंने दोस्तों से मुलाकात की और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली कला मेला आर्ट बसेल (Art Basel) का दौरा किया। जैक मा की पेंटिंग और आर्ट्स में काफी दिलचस्पी है।

जैक मा आखिर अपनी ही कंपनी Ant Group से क्यों हुए बेदखल, जानिए क्या है पूरा मामला


चीन सरकार के खिलाफ बयान के बाद बढ़ी थी मुश्किलें

करीब तीन साल पहले वर्ष 2020 में एंट ग्रुप की लिस्टिंग प्रोसेस के दौरान जैक मा ने चीन के रेगुलेटर्स की आलोचना कर दी थी। इसके बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई। एंट ग्रुप को जैक मा ने ही खड़ा किया था लेकिन बाद में उन्हें इससे बेदखल होना पड़ा। चीन के रेगुलेटर्स को खुश करने के लिए कारोबार में बड़े स्तर पर बदलाव शुरू किया था। वहीं जैक मा की बात करें तो वह इससे पहले ही रिटायरमेंट ले चुके थे लेकिन वह ग्रुप से जुड़े हुए थे। रिटायरमेंट के मौके पर उन्होंने कहा था कि वह अब परोपकार, ग्रामीण शिक्षा और चीन के गावों के विकास के लिए काम करना चाहते हैं। हालांकि चाइनीज रेगुलेटर्स की आलोचना के बाद उनकी सार्वजनिक मंचों पर उपस्थिति ही कभी-कभार रही। इसे लेकर काफी अफवाहें भी उड़ी थीं।

Alibaba के संस्‍थापक Jack Ma लंबे समय तक गायब रहने के बाद हांगकांग में नजर आए: रिपोर्ट

चाइनीज रेगुलेटर्स की आलोचना के बाद वह कुछ समय के लिए गायब ही गए थे और इसके बाद उन्हें कभी-कभी यूरोप, जापान और चीन के शैक्षणिक और कृषि समारोहों में देखा गया। इस साल की शुरुआत में उन्हें थाईलैंड में देखा गया था। जैक मा वहां कृषि और मत्स्यपालन की स्टडी के लिए गए थे। इसके बाद वह तीन महीने के लिए जापान रहे जहां उन्होंने फिश फार्मों के ऑपरेशंस और टेक्नोलॉजी का अध्ययन किया। चंद्र नव वर्ष के मौके पर वह हॉन्ग कॉन्ग में थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।