Credit Cards

Paytm में खत्म हुई चाइनीज कंपनी की हिस्सेदारी, Alibaba ने बेच दिए अपने पूरे शेयर

Paytm में अब चाइनीज कंपनी अलीबाबा (Alibaba) की हिस्सेदारी नहीं रही। अलीबाबा ने पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सदारी आज ब्लॉक डील के जरिए बेच दी है। पिछले महीने जनवरी में भी अलीबाबा ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बेची थी। इसका शेयरों पर बड़ा असर दिख रहा है। इसके पहले अलीबाबा ने दो और बड़ी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम की थी

अपडेटेड Feb 10, 2023 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Paytm ने 3 फरवरी 2022 को दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए थे जिसके बाद महज एक हफ्ते में यह करीब 34 फीसदी उछल गया। हालांकि आज अलीबाबा की ब्लॉक डील से इसमें बिकवाली का दबाव दिखा और यह 9 फीसदी टूट गया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Paytm Share Price: चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा (Alibaba) के पास अब पेटीएम (Paytm) का कोई शेयर नहीं है। अलीबाबा ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) में अपनी पूरी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच दी है। पिछले महीने जनवरी में भी अलीबाबा ने पेटीएम में 6.26 फीसदी में से 3.1 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। जैक मा (Jack Ma) ने इस कंपनी को खोला था और पेटीएम से पहले इसने जोमैटो (Zomato) और बिगबास्केट (BigBasket) में भी हिस्सेदारी बेची थी।

    Stock Tips: रिकॉर्ड हाई से 18% टूटने के बाद अभी 32% और गिरेगा, क्या इस स्टॉक में आपने लगाए हैं पैसे?

    बिकवाली से थमी Paytm की तेजी


    अलीबाबा ने पेटीएम के शेयरों की बिकवाली की जिसका असर इसके शेयरों पर भी दिखा। दिसंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे पर शेयरों में जमकर खरीदारी का रुझान दिखा था। पेटीएम ने 3 फरवरी 2022 को दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए थे जिसके बाद महज एक हफ्ते में यह करीब 34 फीसदी उछल गया। हालांकि आज अलीबाबा की ब्लॉक डील से इसमें बिकवाली का दबाव दिखा और यह 9 फीसदी टूट गया। इसके शेयर बीएसई पर आज 8.75 फीसदी की गिरावट के साथ 650.20 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 645.35 रुपये के भाव तक फिसल गया था।

    पेटीएम ने गाइडेंस से तीन तिमाही पहले हासिल की ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी - विजय शेखर शर्मा

    कैसी रही पेटीएम के लिए दिसंबर तिमाही

    अक्टूबर-दिसंबर 2022 में पेटीएम की पैरेंट कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 2062 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसका नेट लॉस सालाना आधार पर 778 करोड़ रुपये से घटकर 392 करोड़ रुपये रह गया। सितंबर 2022 में इसका घाटा 572 करोड़ रुपये था। शेयरहोल्डर्स को पेटीएम के फाउंडर और मालिक विजय शेखर शर्मा ने लिखा कि कंपनी ने तीन तिमाही पहले ही ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी हासिल की। कंपनी ने सितंबर 2023 तिमाही में इसे हासिल करने का लक्ष्य रखा था।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।