Share Market Holiday: क्या कल 25 नवंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार? गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस के कारण स्कूलों में है छुट्टी

Share Market Holiday: कल मंगलवार 25 नवंबर को दिल्ली, हरियाणा और यूपी में स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहने वाले हैं। राज्य सरकारों ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस के कारण ये छुट्टी दी है। ऐसे में ज्यादातर निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या कल स्टॉक मार्केट बंद रहेगा

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 7:02 PM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: कल मंगलवार 25 नवंबर को दिल्ली, हरियाणा और यूपी में स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहने वाले हैं।

Share Market Holiday: कल मंगलवार 25 नवंबर को दिल्ली, हरियाणा और यूपी में स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहने वाले हैं। राज्य सरकारों ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस के कारण ये छुट्टी दी है। ऐसे में ज्यादातर निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या कल स्टॉक मार्केट बंद रहेगा? क्या कल BSE और NSE में ट्रेडिंग होगी। कल 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस के कारण स्कूलों, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को छुट्टी है। यही कारण है कि ज्यादातर इन्वेस्टर इस बात को लेकर कन्फ्यूज है कि कल मंगलवार को शेयर बाजार बंद होंगे?

क्या कल 25 नवंबर को खुलेगा शेयर बाजार?

ट्रेडर्स और निवेशकों के बीच यह सवाल लगातार उठ रहा है कि क्या इस दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या छुट्टी होगी। BSE और NSE के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार के लिए कल सामान्य ट्रेडिंग डे रहेगा। न तो कोई बड़ा त्योहार है और न ही महाराष्ट्र सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है। इस कारण मंगलवार को शेयर बाजार बंद नहीं होगा।


NSE और BSE में होगा कामकाज

NSE और BSE ने अपने सालाना हॉलिडे कैलेंडर में 25 नवंबर को छुट्टी के रूप में शामिल नहीं किया है। इसलिए इस दिन बाजार पहले की तरह ही खुलेगा। इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और कमोडिटी से जुड़े सभी सेगमेंट नियमित रूप से काम करेंगे। यह दिन सोमवार से शुक्रवार तक चलने वाली सामान्य ट्रेडिंग शेड्यूल की तरह ही होगा।

होगा शेयर बाजार में कामकाज

बाजार के खुलने और बंद होने का समय भी पहले जैसा रहेगा। सुबह 9:15 बजे ओपनिंग और दोपहर 3:30 बजे क्लोजिंग। प्री-ओपनिंग और पोस्ट-मार्केट सेशन भी हमेशा की तरह ऑपरेट होंगे। साथ ही सभी ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म, बैंकिंग सिस्टम और पेमेंट गेटवे भी उपलब्ध रहेंगे, जिससे ट्रेडिंग में दिक्कत नहीं होगी।

दिल्ली यूपी हरियाणा में रहेगी छुट्टी

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस के छुट्टी 24 नवंबर की जगह मंगलवार 25 नवंबर कर दी है। यूपी और दिल्ली में मंगलवार 25 नवंबर को सभी सरकारी ऑफिस, सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज आदि बंद रहेंगे। कल बैंक बंद नहीं रहेंगे। RBI ने यूपी और दिल्ली में बैंकों को बंद रखने का आदेश नहीं दिया है। यानी, कल मंगलवार 25 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे लेकिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहने वाले हैं।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।