Stock Tips: डिपार्टमेंट स्टोर चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) के शेयरों में आज खरीदारी का रुझान दिख रहा है। हालांकि पिछले साल अक्टूबर में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और तब से यह करीब 18 फीसदी टूट चुका है। एक्सपर्ट इसमें आगे भी गिरावट का रुझान देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इसके शेयर मौजूदा लेवल से करीब 32 फीसदी टूट सकते हैं। इसके शेयर बीएसई पर अभी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 674.45 रुपये के भाव (Shoppers Stop Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। इसका फुल मार्केट कैप 7,395.12 करोड़ रुपये है।
Shoppers Stop को क्यों ब्रोकरेज ने दी सेल रेटिंग
शॉपर्स स्टॉक का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 1132 करोड़ रुपये रही। बिल कट/स्टोर्स सामान्य स्थिति में पहुंच रहे हैं लेकिन अभी भी कोरोना महामारी से पहले की स्थिति में पहुंचने में समय है। नए स्टोर खुलने की लय हेल्दी बने रहने के आसार हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने हायर स्टोर एडीशंस, हायर प्राइवेट लेबल पोर्टफोलियो, सेल्स में सुधार के चलते वित्त वर्ष 2024 के ईबीआईटीडीए के अनुमान को 11 फीसदी और वित्त वर्ष 2025 के अनुमान को 9 फीसदी बढ़ा दिया है। हालांकि इन सबके बावजूद 15x Dec-24 EV/EBITDA के हिसाब से ब्रोकरेज फर्म ने डिस्काउंट कैश फ्लो के आधार पर इसका टारगेट प्राइस 460 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज ने इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है।
8 महीने में दोगुने से अधिक बढ़ाया है पैसा
शॉपर्स स्टॉप ने निवेशकों की पूंजी को महज 8 महीने में दोगुने से बढ़ाया है। पिछले साल 24 फरवरी 2022 को इसके शेयर 303 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद अगले आठ महीने में ही यह 170 फीसदी चढ़कर 21 अक्टूबर 2022 को 819 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की तेजी का यह रुझान कायम नहीं रह सका और अब तक यह 18 फीसदी टूट चुका है। एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी गिरावट का रुझान देख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।