Stock Market News: Murugappa Group की कंपनी ने 9 महीने में ही डबल कर दिया पैसा, अब MSCI के इस फैसले से तेजी से चढ़ रहे शेयर

Stock Market News: मुरुगप्पा ग्रुप (Murugappa Group) की दिग्गज कंपनी सीजी पॉवर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इसके शेयर आज 5 फीसदी के उछाल के साथ 327 रुपये (CG Power Share Price) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सीजी पॉवर का फुल मार्केट कैप 49,096.15 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Feb 10, 2023 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
CG Power ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसने महज नौ महीने में निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है। पिछले साल 10 मई 2022 को यह 160.10 रुपये के भाव पर था और तब से लेकर अब तक यह करीब 104 फीसदी चढ़ चुका है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Market News: मुरुगप्पा ग्रुप (Murugappa Group) की दिग्गज कंपनी सीजी पॉवर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इसके शेयर आज 5 फीसदी के उछाल के साथ 327 रुपये (CG Power Share Price) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म MSCI के एक फैसले के चलते आई है। एमएससीआई ने इसे MSCI India Index में शामिल किया है जिसके चलते सीजी पॉवर के शेयरों की खरीदारी बढ़ी। इसका फुल मार्केट कैप 49,096.15 करोड़ रुपये है।

    9 महीने में CG Power ने दोगुना कर दिया निवेश

    सीजी पॉवर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसने महज नौ महीने में निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है। पिछले साल 10 मई 2022 को यह 160.10 रुपये के भाव पर था और तब से लेकर अब तक यह करीब 104 फीसदी चढ़ चुका है यानी कि निवेशकों का निवेश डबल हो गया। पिछले तीन महीने में यह करीब 30 फीसदी ऊपर चढ़ा है।


    34% चढ़ने के बाद आज 8% क्यों टूटा पेटीएम?

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    सीजी पॉवर भारतीय एमएनसी है। यह बिजली बनाने, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन और रेल ट्रांसपोर्ट से जुड़े प्रोडक्ट्स के डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग का काम करती है। कंपनी के लिए दिसंबर 2022 तिमाही बहुत शानदार रही। अक्टूबर-दिसंबर 202 में कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) सालाना आधार पर 70 फीसदी बढ़कर 274 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसकी बिक्री 1645 करोड़ रुपये की रही।

    कंपनी के बोर्ड ने ट्रांसफॉर्मर बनाने की इसकी क्षमता में विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। जिस तरह से इसका ऑर्डर बुक बढ़ रहा है, इसकी मैन्यूफैक्चरिंग कैपिसिटी में विस्तार हो रहा, रेलवे कांट्रैक्ट्स से लगातार तगड़ा रेवेन्यू हासिल हो रहा है, सीजी पॉवर कारोबारी तौर पर मजबूत स्थिति में है। वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत, माल ढुलाई के लिए खास गलियारे और यात्रियों की सुरक्षा पर फोकस इत्यादि के चलते कंपनी अपने रेलवे कारोबार में बेहतर मौके देख रही है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 10, 2023 1:13 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।