Credit Cards

Paytm Share Price: 34% तेजी के बाद आज 8% टूट गया पेटीएम, इस कारण बिकवाली का भारी दबाव

Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। इससे पहले दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे के चलते खरीदारी का बेहतरीन रुझान दिखा। नतीजे आने के बाद से यह करीब 34 फीसदी चढ़ गया था लेकिन आज यह फिर 8 फीसदी टूट गया

अपडेटेड Feb 10, 2023 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement
पेटीएम की शानदार दिसंबर तिमाही के चलते दिग्गज रिसर्च फर्म Macquarie Research ने इसकी रेटिंग को डबल अपग्रेड कर अंडरपरफॉर्म से आउटपरफॉर्म कर दिया है। मैक्वायरी ने पेटीएम का टारगेट प्राइस भी 450 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये (Paytm Target Price) कर दिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। प्रमोटर्स बड़े ब्लॉक में इसके शेयरों की बिक्री कर रहे हैं जिसके चलते यह आठ फीसदी से अधिक टूट गया। पेटीएम (Paytm) के करीब 2.1 करोड़ इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ जो करीब 3.4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। हालांकि अभी तक खरीदार और बिक्री करने वाले के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। इसके शेयर अभी 6.88 फीसदी की गिरावट के साथ 663.50 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि इंट्रा-डे में यह 653.55 रुपये तक फिसल गया था।

    पेटीएम ने गाइडेंस से तीन तिमाही पहले हासिल की ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी - विजय शेखर शर्मा

    Q3 नतीजे आने के बाद से 34% चढ़े थे Paytm

    पेटीएम के लिए दिसंबर 2022 तिमाही उम्मीद के मुकाबले बहुत शानदार रही। कंपनी ने 3 फरवरी को अक्टूबर-दिसंबर 2022 के नतीजे जारी किए थे और तब से लेकर कल यानी 9 फरवरी तक पेटीएम करीब 34 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था। हालांकि अब बड़ी ब्लॉक डील के चलते आज इसमें करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है।


    Varun Beverages Share Price: प्रमोटर की बिकवाली से बिगड़ा सेंटिमेंट, 1% से अधिक टूट गए शेयर

    कैसी रही पेटीएम के लिए दिसंबर तिमाही

    अक्टूबर-दिसंबर 2022 में पेटीएम की पैरेंट कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 2062 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसका नेट लॉस सालाना आधार पर 778 करोड़ रुपये से घटकर 392 करोड़ रुपये रह गया। सितंबर 2022 में इसका घाटा 572 करोड़ रुपये था। शेयरहोल्डर्स को पेटीएम के फाउंडर और मालिक विजय शेखर शर्मा ने लिखा कि कंपनी ने तीन तिमाही पहले ही ऑपरेटिं प्रॉफिटेबिलिटी हासिल की। कंपनी ने सितंबर 2023 तिमाही में इसे हासिल करने का लक्ष्य रखा था।

    Adani Group Stocks: MSCI के एक फैसले ने बिगाड़ा मूड, निवेशक धड़ाधड़ बेच रहे शेयर, सिर्फ एक स्टॉक ग्रीन जोन में

    Macquarie ने पेटीएम की रेटिंग को किया डबल अपग्रेड

    पेटीएम की शानदार दिसंबर तिमाही के चलते दिग्गज रिसर्च फर्म Macquarie Research ने इसकी रेटिंग को डबल अपग्रेड कर अंडरपरफॉर्म से आउटपरफॉर्म कर दिया है। मैक्वायरी ने पेटीएम का टारगेट प्राइस भी 450 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये (Paytm Target Price) कर दिया है। वहीं एक और फर्म गोल्डमैन सैक्स ने इसका टारगेट प्राइस 1120 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये कर दिया है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।