Varun Beverages Share Price: वरुण बेवरेजेज के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इसके शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गए हैं। इसकी वजह ये है कि वरुण बेवरेजेज के प्रमोटर आज ब्लॉक डील के जरिए 850 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। सीएनबीसी-आवाज के मुताबिक यह ब्लॉक डील 5-7 फीसदी डिस्काउंट पर हो सकती है। इस कारण Varun Beverages के शेयरों को निवेशकों का सेंटिमेंट बिगड़ा है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 1251.45 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।
Varun Beverages के लिए शानदार रही दिसंबर तिमाही
वरुण बेवरेजेज के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 शानदार रही। तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 150.20 फीसदी बढ़कर 81.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं कंपनी का रेवेन्यू समान अवधि में 1764.94 करोड़ रुपये से 22.7 फीसदी उछलकर 2257.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वॉल्यूम के हिसाब से इसकी बिक्री में 17.8 फीसदी का इजाफा हुआ।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
वरुण बेवरेजेज भारत में बेवरेज इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों में शुमार है। अमेरिका के बाहर यह यह पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है। यह कंपनी कॉर्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक की एक विस्तृत रेंज का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन करती है। इसके अलावा यह नॉन-कॉर्बोनेटेड बेवरेजेज की भी बिक्री करती है। इसके प्रोडक्ट्स की बात करें तो यह पेप्सिको ब्रांड के तहत पेप्सी, डाइट पेप्सी, सेवन-अप,मिरिंडा, माउंटेन ड्यू, स्लाइस के साथ-साथ एक्वाफिना के ब्रांड के तहत पीने वाले पानी की बिक्री करती है।