Multibagger Stock: ऑफ-हाईवे टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) के शेयरों में आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी बिकवाली दिख रही है। BSE Sensex आज 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ फिलहाल 57,895.87 पर है लेकिन बालकृष्ण के शेयर अभी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 1955.40 रुपये (Balakrishna Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इसमें निवेश के लिए जो टारगेट दिया है, उसके हिसाब से मौजूदा गिरावट को निवेश के शानदार मौके के तौर पर देखना चाहिए।
ब्रोकरेज क्यों लगा रहा दांव
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के लिए दिसंबर 2022 तिमाही खास नहीं रही। अक्टूबर-दिसंबर 2022 में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 68 फीसदी गिरकर 108.38 करोड़ रुपये रह गया लेकिन रेवेन्यू 6 फीसदी की मामूली दर से बढ़कर 2165.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बालकृष्ण ऑफ-हाईवे टायर बनाती है जिसका निर्यात जनवरी 2023 में सुस्त रहा और यह अक्टूबर 2022 के निचले स्तर के करीब पहुंच गया। ओवरऑल ऑफ-हाईवे टायर्स के निर्यात से रेवेन्यू सालाना आधार पर जनवरी 2023 में 9 फीसदी घट गया। यूरोपीय संघ को निर्यात 9 फीसदी और अमेरिका को 18 फीसदी घट गया।
दुनिया भर में कंटेनर की शॉर्टेज और पिछले साल 2022 के शुरुआती महीनों में कंटेनर के भाव में पांच गुना की तेजी ने इसके कारोबार पर असर डाला। डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास मार्च-जुलाई 2022 में खुदरा मांग से करीब 10 फीसदी ज्यादा माल का स्टॉक हो गया जिसे अगस्त 2022 से निकालने की शुरुआत हुई और इस प्रोसेस के जून 2022 तक जारी रहने के आसार हैं।
ब्रोकरेज के मुताबिक इसके बाद निर्यात 14-14.5 करोड़ डॉलर प्रति महीने के लेवल पर एक बार फिर स्थिर होने का अनुमान है। वहीं कंटेनर के चार्जेज गिर रहे हैं और सरचार्ज भी खत्म हो गया है तो इसका फायदा कंपनी को मिलेगा। इन सब वजहों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 2378 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है।
मल्टीबैगर साबित हुआ है Balkrishna का शेयर
बालकृष्णा का शेयर 2 अप्रैल 2009 को महज 15.94 रुपये में मिल रहा था और अब यह 12151 फीसदी ऊपर 1952.75 रुपये पर है। इसका मतलब हुआ कि बालकृष्ण ने महज 82 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को चौदह साल में करोड़पति बना दिया। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 3 अगस्त 2022 को 2451 रुपये के एक साल के हाई पर था।
हालांकि अगले तीन महीने में ही यह 27 फीसदी फिसलकर 15 नवंबर 2022 को 1801 रुपये पर आ गया जो एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह 8 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन एक साल के हाई से अभी भी यह 20 फीसदी नीचे है। एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी तेजी के आसार देख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।