सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 20, 2022 पर 8:12 AM
Story continues below Advertisement
SHILPA MEDICARE को CDSCO से Hemostatic Spray के लिए मंजूरी मिली। इस दवा का इस्तेमाल Hemorrhage से बचाव के लिए होता है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. ADVANCED ENZYME TECHNOLOGIES <GREEN>

ADVANCED VITAL ENZYMES ने 25.73 लाख शेयर बेचे। NALANDA INDIA EQUITY FUND ने 29.11 लाख शेयर खरीदे


2. KIMS <GREEN>

GENERAL ATLANTIC SINGAPORE KH PTE ने 12.10 लाख शेयर बेचे जबकि ICICI PRUDENTIAL LIFE INSURANCE ने 12.10 लाख शेयर खरीदे

3. V-MART RETAIL <GREEN>

PLUTUS WEALTH MANAGEMENT LLP ने 3.03 लाख शेयर बेचे जबकि AMANSA HOLDINGS PRIVATE ने 2.88 लाख शेयर खरीदे

4. NATCO PHARMA <GREEN>

दिल्ली HC ने Chlorantraniliprole लॉन्च करने की मंजूरी दी। भारत में CTPR का मार्केट साइज करीब 2000 करोड़ रुपये का है। इन CTPR का इस्तेमाल कीटनाशकों में होता है

5. SHILPA MEDICARE <GREEN>

CDSCO से Hemostatic Spray के लिए मंजूरी मिली। Hemorrhage से बचाव के दवा का इस्तेमाल लिए होता है

6. IRCON INTERNATIONAL <GREEN>

महानदी कोलफील्ड्स से 256 करोड़ का ऑर्डर मिला

7. BUTTERFLY GANDHIMATHI APPLIANCES <RED>

प्रोमोटर क्रॉप्टन ग्रीव्स OFS के जरिये 6% हिस्सा बेचेगा। OFS का फ्लोर प्राइस 1370 प्रति शेयर तय हुआ

8. CAN FIN HOMES <RED>

गिरीश कौसगी ने MD और CEO पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दिया

9) CANARA BANK <RED>

गिरीश कौसगी ने कैन फिन होम्स को छोड़ा। गिरीश कौसगी ने MD और CEO पद से इस्तीफा दिया

10) HDFC BANK <GREEN>

लोन डिमांड बढ़ने की उम्मीद से शेयर में तेजी संभव है

Apple या Facebook के मुनाफे में चाहते हैं हिस्सा? जानिए घर बैठे आप कैसे विदेशी शेयरों में कर सकते हैं निवेश?

नीरज वाजपेयी की टीम

1- SBI (Green)

लोन डिमांड बढ़ने की उम्मीद से शेयर में तेजी संभव है

2- BoB (Green)

लोन डिमांड बढ़ने की उम्मीद से शेयर में तेजी संभव है

3- AXIS BANK (Green)

लोन डिमांड बढ़ने की उम्मीद से शेयर में तेजी संभव है

4- ICICI BANK (Green)

लोन डिमांड बढ़ने की उम्मीद से शेयर में तेजी संभव है

5- METRO BRANDS (Green)

मोतीलाल ओसवाल की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य प्राइस 1000 रुपये तय किया है

6- RELAXO (Green)

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि फुटवियर इंडस्ट्री में ग्रोथ की अपार संभावना है। ब्रांडेड प्लेयर 15% की दर से बढ़ रहे हैं, वहीं युवाओं में ब्रांडेड जूतों की मांग तेजी से बढ़ रही है

7- HCL TECH (Red)

जेपी मॉर्गन का कहना है कि मध्यम अवधि में मार्जिन पर दबाव संभव है

8- TCS (Red)

जेपी मॉर्गन का कहना है कि मध्यम अवधि में मार्जिन पर दबाव संभव है

9- TATA ELXSI (Red)

जेपी मॉर्गन का कहना है कि IT सेक्टर कंपनियों के वैल्यूएशन महंगे हैं

10- TECH MAHINDRA (Red)

जेपी मॉर्गन का कहना है कि IT सेक्टर कंपनियों के वैल्यूएशन महंगे हैं

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 20, 2022 8:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।