Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 26, 2022 पर 8:16 AM
Story continues below Advertisement
WIPRO के शेयर का भाव साल के निचले स्तर पर पहुंचा है लिहाजा इसमेंआज भी दबाव की आशंका है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1- AXIS BANK <RED>

कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है


2- BAJAJ FINANCE <RED>

कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है

3- WIPRO <RED>

साल के निचले स्तर पर शेयर का भाव पहुंचा है, आज भी दबाव की आशंका है

4- KPIT TECH <RED>

टेक्नोलॉजी शेयरों में दबाव जारी रहने की आशंका है

5- OBEROI REALTY <RED>

RBI पॉलिसी में फिर ब्याज दरें बढ़ने की आशंका है

6- BRIGADE ENTERPRISES <RED>

RBI पॉलिसी में फिर ब्याज दरें बढ़ने की आशंका है

7- LAXMI ORGANIC <GREEN>

21 दिन के बाद महाड़ प्लांट में फिर कामकाज शुरू हुआ

8- BERGER PAINTS <GREEN>

8 महीने के निचले स्तर पर क्रूड, ब्रेंट $86 के पास पहुंचा

9- KANSAI NEROLAC PAINTS <GREEN>

ब्रेंट क्रूड का भाव $86 के पास पहुंचा

10- BPCL <GREEN>

BPCL की सब्सिडियरी BPRL ने ब्राजील की ऑयल कंपनी Petrobras से करार किया

Harsha Engineers IPO: शेयरों की लिस्टिंग आज, जानिए निवेशकों को कितना हो सकता है मुनाफा

नीरज वाजपेयी की टीम

1- HDFC BANK (Red)

कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर पर दबाव संभव है

2- ICICI BANK (Red)

कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर पर दबाव संभव है

3- INDUSIND BANK (Red)

कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर पर दबाव संभव है

4- TATA MOTORS (Red)

कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर पर दबाव संभव है

5- AKZO NOBEL (Green)

कच्चा तेल 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

6- INDIGO PAINTS (Green)

ब्रेंट क्रूड का भाव $86 के पास पहुंचा

7- DLF (Red)

RBI पॉलिसी में फिर ब्याज दरें बढ़ने की आशंका है

8- GODREJ PROPERTIES (Red)

RBI पॉलिसी में फिर ब्याज दरें बढ़ने की आशंका है

9- M&M FINANCIAL (Red)

RBI की सख्ती के बाद शेयर में आज भी दबाव संभव है

10-SBI CARD (Red)

कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर पर दबाव संभव है

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।