सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है
साल के निचले स्तर पर शेयर का भाव पहुंचा है, आज भी दबाव की आशंका है
टेक्नोलॉजी शेयरों में दबाव जारी रहने की आशंका है
RBI पॉलिसी में फिर ब्याज दरें बढ़ने की आशंका है
6- BRIGADE ENTERPRISES <RED>
RBI पॉलिसी में फिर ब्याज दरें बढ़ने की आशंका है
21 दिन के बाद महाड़ प्लांट में फिर कामकाज शुरू हुआ
8 महीने के निचले स्तर पर क्रूड, ब्रेंट $86 के पास पहुंचा
9- KANSAI NEROLAC PAINTS <GREEN>
ब्रेंट क्रूड का भाव $86 के पास पहुंचा
BPCL की सब्सिडियरी BPRL ने ब्राजील की ऑयल कंपनी Petrobras से करार किया
कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर पर दबाव संभव है
कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर पर दबाव संभव है
कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर पर दबाव संभव है
कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर पर दबाव संभव है
कच्चा तेल 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा
ब्रेंट क्रूड का भाव $86 के पास पहुंचा
RBI पॉलिसी में फिर ब्याज दरें बढ़ने की आशंका है
8- GODREJ PROPERTIES (Red)
RBI पॉलिसी में फिर ब्याज दरें बढ़ने की आशंका है
RBI की सख्ती के बाद शेयर में आज भी दबाव संभव है
कमजोर ग्लोबल संकेतों से शेयर पर दबाव संभव है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )