Get App

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में आज दिखेगा एक्शन जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 21, 2022 पर 8:11 AM
सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में आज दिखेगा एक्शन जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
ZENSAR TECH का Q2 में मुनाफा 24% गिरकर 56.8 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 1,235 करोड़ रुपये रही

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) AXIS BANK (Green)

Q2 में NII 31% बढ़कर 10360 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 70% बढ़कर 5330 करोड़ रुपये रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें