सिगरेट से लेकर एमएमसीजी और होटल तक के बिजनेस में मौजूद कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) ने गुरुवार 20 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सिंतबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 4,466 करोड़ रुपये। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 3,697 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इसके पहले जून 2022 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,169 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
ITC का स्टैंडअलोन रेवेन्यू (एक्साइज ड्यूटी को हटाकर) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 26.6 फीसदी बढ़कर 16,130 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,731 करोड़ रुपये था। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू करीब 6.7 फीसदी घटा है, जो जून तिमाही में 17.289 करोड़ रुपये था।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर 39.2 फीसदी बढ़कर 5,863.7 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का EBITDA मार्जिन बढ़कर 36.35 फीसदी रहा, जो इसके पिछले साल 33.1 फीसदी था।
सिगेरट बिजनेस की आमदनी 23% बढ़ी
कंपनी के सिगरेट बिजनेस का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 23.3 फीसदी बढ़कर 6,954 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा, "'टैक्स में स्थिरता, कानूनी एजेंसियों की तरफ से नकली सिगरेट की बिक्री पर शिकंजा ने कंपनी को सितंबर तिमाही में अपने सिगरेट कारोबार की आमदनी बढ़ाने में मदद मिली।"
कंपनी के FMCG सेगमेंट की रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 4,885 करोड़ रुपये रही। वहीं FMCG सेगमेंट का EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 1.70 फीसदी बढ़कर 9.5 फीसदी रहा। ITC के होटल बिजनेस का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 81.9 फीसदी और तिमाही आधार पर 25.6 फीसदी बढ़कर 535 करोड़ रुपये रहा।