ब्रिटेन की पीएम Liz Truss को 44 दिनों में छोड़ना पड़ा पद, इस्तीफे का ऐलान

ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस (Liz Truss) को सिर्फ 44 दिनों के भीतर अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार उनके कैबिनेट से मंत्री इस्तीफा दे रहे थे। अब अगले सप्ताह नए पीएम का ऐलान होगा

अपडेटेड Oct 20, 2022 पर 6:44 PM
Story continues below Advertisement
लिज ट्रस को सिर्फ 44 दिनों के भीतर अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा

Liz Truss resigns: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें एक सप्ताह के अंदर अपना पद छोड़ना होगा। ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस को सिर्फ 44 दिनों के भीतर अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। ये ब्रिटेन के इतिहास में किसी भी पीएम का सबसे छोटा कार्यकाल है।

पिछले कुछ दिनों से लगातार उनके कैबिनेट से मंत्री इस्तीफा दे रहे थे। इससे उनकी सरकार पर दबाव बढ़ गया था। इस बीच लिज ट्रस ने गुरुवार 20 अक्टूबर को अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया।

Liz Truss ने क्या कहा?


Liz Truss ने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा, "मैं मानती हूं कि मौजूदा हालात में मैं वह जनादेश नहीं दे सकती जिसके लिए कंजर्वेटिव पार्टी ने मुझे चुना है।"

उन्होंने आगे ने कहा कि इसके बाद मैंने किंग से बात करके उन्हें जानकारी दी है कि, "मैं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे रही हूं।"

ये भी पढ़ें- AAP-Nirbhar Vs Atmanirbhar: अमित शाह ने MCD चुनाव से पहले केजरीवाल पर साधा निशाना, लोगों से कहा- "आप निर्भर और आत्मनिर्भर में से चुनें"

लिज ट्रस ने कहा, "आज सुबह मैंने 1992 कमिटी के चेयरमैन ग्राहम ब्रैडी से मुलाकात की। हम इस बात पर राजी हुए कि अगले एक हफ्ते में लीडरशिप का चुनाव पूरा हो जाएगा।"

कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

लिज ट्रस सरकार के लिए लगातार संकट बढ़ता जा रहा था। गुरुवार को एक हफ्ते में उनकी कैबिनेट से दूसरा विकेट गिर गया। सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) ने ब्रिटेन की गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने सितंबर महीने में ही गृह मंत्री का पद संभाला था। सुएला के अलावा भी वित्त मंत्री सहित कई मंत्री अपना पद छोड़ चुके हैं।

ब्रेवरमैन ने अपने इस्तीफे का कारण नई सरकार के कामकाज के तरीकों को बताया और कहा है कि ये सरकार जिस दिशा में जा रही है उसे लेकर वो चिंतित हैं। गोवा मूल के पिता और तमिल मूल की मां की संतान ब्रेवरमैन को 43 दिन पहले ही गृह मंत्री नियुक्त किया गया था, जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कार्यभार संभाला था।

क्या भारतीय मूल के सुनक बनेंगे नए पीएम?

ब्रिटेन में यदि अभी कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व के लिए चुनाव कराए जाते हैं तो भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं लिज ट्रस को हरा देंगे। एक नए सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है। सर्वेक्षण में इसे टोरी सदस्यों द्वारा लिज को चुनने के बाद अपने फैसले पर अफसोस करना बताया गया है।

टोरी सदस्यों पर ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट आधारित बाजार अनुसंधान और डेटा एनालिटिक्स फर्म ‘यू-जीओवी’ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह पाया गया कि यदि उन्हें फिर से मतदान करने का मौका मिलता है तो पार्टी के 55 प्रतिशत सदस्य अब सुनक (42) को वोट देंगे, जबकि ट्रस को महज 25 प्रतिशत लोग वोट देंगे।

सर्वे में कहा गया है कि वेंस्टमिंस्टर में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच यह पाया गया है कि कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य, लिज ट्रस को नेता चुनने के सितंबर के अपने फैसले को लेकर अफसोस कर रहे हैं। बता दें कि हाल में टोरी नेतृत्व के लिए हुए चुनाव में सुनक को हराकर ट्रस प्रधानमंत्री बनी थीं।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।